Google के Pixel 3 और Pixel 3 XL आज होंगे लॉन्च, इन फीचर्स से होंगे लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 9, 2018 01:17 PM2018-10-09T13:17:51+5:302018-10-09T14:09:43+5:30

Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Tonight: फोन से जुड़ी कई जानकारियां लगातार लीक हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि गूगल के आने वाले पिक्सल फोन्स को एंड्ऱॉयड  9.0 पाई और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch tonight: Everything We Know So Far | Google के Pixel 3 और Pixel 3 XL आज होंगे लॉन्च, इन फीचर्स से होंगे लैस

Google के Pixel 3 और Pixel 3 XL आज होंगे लॉन्च, इन फीचर्स से होंगे लैस

HighlightsPixel 3, Pixel 3 XL स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरे वाले हो सकते हैंGoogle Pixel 3 लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होगानए स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, मिंट और सेंड कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: गूगल के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन्स Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को आज न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इन दोनों हाई एंड स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश करेगी। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी के पिछले डिवाइस Pixel 2 और  Pixel 2 XL का अपग्रेडेड वर्जन है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाला इवेंट सुबह 11 बजे ( भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) होगा। इस लॉन्च इवेंट को यूजर्स गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे।

फोन से जुड़ी कई जानकारियां लगातार लीक हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि गूगल के आने वाले पिक्सल फोन्स को एंड्ऱॉयड  9.0 पाई और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही Google Pixel 3 में बिना नॉच डिस्प्ले और Pixel 3 XL में नॉच डिस्प्ले मौजूद हो सकती है। गूगल के नए स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, मिंट और सेंड कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकते हैं।

Google Pixel 3, Pixel 3 XL की कीमत

गूगल पिक्सल की कीमतों पर गौर करे तो चीनी साइट जेडी.कॉम पर हाल ही में Google Pixel 3 को लिस्ट किया गया था। लिस्ट किए गए इमेज में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 52,800 रुपये) नजर आ रही थी। वही, फ्रीडम मोबाइल के अनुसार, पिक्सल 3 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 999 डॉलर (लगभग 56,900 रुपये),128 जीबी वेरिएंट CAD 1,129 डॉलर (लगभग 64,300 रुपये) हो सकती है। Pixel 3 XL की कनाडा में कीमत CAD 1,129 डॉलर (लगभग 64,300 रुपये), इस दाम में 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 1,259 डॉलर (लगभग 71,700 रुपये) हो सकती है।

Google Pixel 3, Pixel 3 XL के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

गूगल पिक्सल 3 की स्मार्टफोन 5.5 इंच डिस्प्ले (1080x2160 पिक्सल), पिक्सल 3 एक्सएल 6.3 इंच (1440x2880 पिक्सल) क्वाड एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 4 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। Pixel 3, Pixel 3 XL में 8 मेगापिक्सल के ड्यूल फ्रंट कैमरा सेंसर और पिक्सल 3 एक्सएल के बैक पैनल पर 12.2 मेगापिक्सल का सेंसर होने की उम्मीद है।

गूगल के दोनों ही स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे। पावर बैकअप के लिए Pixel 3 में 3,915 एमएएच और Pixel 3 XL में 3,430 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 4G वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

English summary :
Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch Tonight: Google's highly-popular smartphones Google Pixel 3 and Pixel 3XL will be launched in New York today. The company will present both of these high-end smartphones during an event in New York. Please note that both of these smartphones are an upgraded version of the company's previous device Pixel 2 and Pixel 2XL. The event to be held in New York will be at 11 a.m. (Indian time at 8:30 pm). This launch event will be visible to users on Google's official YouTube channel.


Web Title: Google Pixel 3, Pixel 3 XL Launch tonight: Everything We Know So Far

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे