सैन फ्रांसिस्को, 10 मार्च। गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं। गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने कहा कि कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो के साथ साझेदारी की है, ताकि 'मारिको को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके।'इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा।
ड्राइविंग के वक्त Google मैप में 'मारियो' भी चलेगा आपके साथ, ऐप में आया नया अपडेट
By IANS | Updated: March 10, 2018 18:22 IST
यूजर्स अब गूगल मैप में नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं।
Open in Appड्राइविंग के वक्त Google मैप में 'मारियो' भी चलेगा आपके साथ, ऐप में आया नया अपडेट
ठळक मुद्देगूगल ने 10 मार्च को MAR10 डे तौर पर मनाने के लिए 'मारियो' गेम बनाने वाली कंपनी निनटेन्डो के साथ करार किया है।यह ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है