वाशिंगटन गए Google के सीईओ सुंदर पिचई, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात

By भाषा | Published: September 29, 2018 12:55 PM2018-09-29T12:55:38+5:302018-09-29T12:55:38+5:30

व्हाइट हाउस ने बताया कि गोलमेज वार्ता में अन्य ‘‘इंटरनेट शेयरधारकों’’ को भी आमंत्रित किया जाएगा। अभी वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है। Google ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है।

Google Ceo Sundar Pichai To Meet with President Donald Trump | वाशिंगटन गए Google के सीईओ सुंदर पिचई, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात

वाशिंगटन गए Google के सीईओ सुंदर पिचई, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात

सैन फ्रांसिस्को, 29 सितंबर: गूगल के सीईओ सुंदर पिचई कंपनी के कारोबार के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के सदस्यों से चर्चा करने के लिए वॉशिंगटन गए हैं और आगामी गोलमेज वार्ता के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने का भी उनका कार्यक्रम है। व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के प्रमुख लैरी कुडलॉ ने शुक्रवार को पिचई से मुलाकात के दौरान उन्हें ट्रंप से मिलने का निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

व्हाइट हाउस ने बताया कि गोलमेज वार्ता में अन्य ‘‘इंटरनेट शेयरधारकों’’ को भी आमंत्रित किया जाएगा। अभी वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है। Google ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है।

ट्रंप ने हाल ही में गूगल पर कंजर्वेटिव विचारों को दबाने के लिए अपने शक्तिशाली सर्च इंजन के परिणामों में हेरफेर का आरोप लगाया था। हालांकि, गूगल ने किसी तरह के राजनीतिक भेदभाव से इनकार किया। व्हाइट हाउस ने बताया कि कुडलॉ ने शुक्रवार को पिचई के साथ इंटरनेट और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की तथा बातचीत को ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक’’ बताया।

पिचई का यह वाशिंगटन दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कुछ सप्ताह पहले वह और उनके बॉस Google के सह संस्थापक लैरी पेज ने एक जन सुनवाई में नहीं आकर सांसदों को नाराज कर दिया था। पिचई ने सदन के बहुसंख्यक नेता केविन मैकार्थी के कैपिटल कार्यालय में हुई बैठक में करीब 24 रिपब्लिकन सांसदों से मुलाकात की। रिपब्लिकन सांसदों से मुलाकात से पहले पिचई ने रिपब्लिकन सांसदों से भी मुलाकात करने की अपनी योजना के बारे में बताया।

Web Title: Google Ceo Sundar Pichai To Meet with President Donald Trump

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे