गूगल ने 2019 में कुल 2.7 अरब ‘बुरे विज्ञापनों’ को किया ब्लॉक, हर मिनट 5000 पर लिया एक्शन

By भाषा | Published: May 4, 2020 05:07 PM2020-05-04T17:07:04+5:302020-05-04T17:07:04+5:30

गूगल के उपाध्यक्ष स्कॉट स्पेंसर के लिखे पोस्ट में कहा गया कि साल 2019 में 2.7 अरब विज्ञापनों को ब्लॉक किया गया और हटाया गया।

Google blocked and removed over 5,000 'bad ads' a minute in 2019 Read more at: https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/google-blocked-and-removed-over-5000-bad-ads-a-minute-in-2019/articleshow/75533637.cms?utm_source=contentofinterest&utm_med | गूगल ने 2019 में कुल 2.7 अरब ‘बुरे विज्ञापनों’ को किया ब्लॉक, हर मिनट 5000 पर लिया एक्शन

गूगल ने 2019 में कुल 2.7 अरब ‘बुरे विज्ञापनों’ को किया ब्लॉक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगूगल ने 2019 में जो बुरे विज्ञापन हटाए, उसका आंकड़ा प्रति मिनट 5,000 से अधिक है।10 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं को नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया।

नई दिल्ली। गूगल ने सोमवार को कहा कि उसने 2019 में कुल 2.7 अरब ‘बुरे विज्ञापनों’ को ब्लॉक किया और हटाया। यह आंकड़ा प्रति मिनट 5,000 से अधिक है। साथ ही कंपनी ने गुमराह करने वाले विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को बचाने के प्रयासों के तहत 10 लाख से अधिक विज्ञापनदाताओं को नियमों का उल्लंघन करने के लिए निलंबित किया। कंपनी ने यह भी पाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे भारी मांग वाले उत्पादों के फर्जी विज्ञापनों में तेज उछाल आया।

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हमारे प्लेटफार्मों पर विज्ञापनों की सत्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए, जैसा कि हम कोविड-19 महामारी के दौरान कर रहे हैं, हम अपने नियमों का उल्लंघन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण तत्वों को रोकने के लिए हर दिन काम करते हैं। हमारे हजारों लोग उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन विज्ञापन गोपनीयता एवं सुरक्षा) स्कॉट स्पेंसर के लिखे इस पोस्ट में कहा गया कि 2019 में 2.7 अरब विज्ञापनों को ब्लॉक किया गया और हटाया गया। ब्लॉग में कहा गया, ‘‘हमने नियमों के उल्लंघन के लिए लगभग 10 लाख विज्ञापनदाता खातों को भी निलंबित कर दिया है। प्रकाशक की बात करें तो, हमने 12 लाख खातों को खत्म कर दिया और 2.1 करोड़ से अधिक वेब पृष्ठों से विज्ञापनों को हटा दिया।’’

ब्लॉग में कहा गया, ‘‘लोगों को जब भी जानकारी की तलाश होती है, तो वे गूगल पर भरोसा करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे हमारे प्लेटफार्मों पर देखे जाने वाले विज्ञापनों पर भी भरोसा कर सकें। यह प्रतिबद्धता कोविड-19 महामारी जैसे अनिश्चितता के समय में विशेष रूप से मायने रखती है।’’ गूगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही कंपनी इस संकट का लाभ लेने की कोशिश करने वाले विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को बचाने के लिए विज्ञापनों की बारीकी से निगरानी कर रही है।

Web Title: Google blocked and removed over 5,000 'bad ads' a minute in 2019 Read more at: https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/google-blocked-and-removed-over-5000-bad-ads-a-minute-in-2019/articleshow/75533637.cms?utm_source=contentofinterest&utm_med

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल