हो जाएं सावधान! आपके बेडरूम की पर्सनल बातें सुनता है Google

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 12, 2019 12:54 PM2019-07-12T12:54:45+5:302019-07-12T12:54:45+5:30

रिपोर्ट में कहा गया है कि Google के लिए काम करने वाले थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर स्मार्टफोन, होम स्पीकर और सिक्योरिटी कैमरों पर गूगल असिस्टेंट के जरिए आपके बेडरूम की सारी बातें सुन रहे हैं।

Google assistant listen and recordings users personal talk, speech recognition technology hacks | हो जाएं सावधान! आपके बेडरूम की पर्सनल बातें सुनता है Google

Google assistant listen and recordings users personal talk

Highlightsगूगल के लिए काम करने वाले थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर स्मार्टफोन, होम स्पीकर और सिक्योरिटी कैमरों पर गूगल असिस्टेंट के जरिए आपके बेडरूम की सारी बातें सुन रहे हैंऑडियो को रिकॉर्ड करने के बाद सब-कॉन्ट्रैक्टर्स को भेजा जा रहा हैगूगल स्पीच रिकग्निशन को और बेहतर बनाने के लिए इसे ट्रांसक्राइब कर रहा है

अगर आप सोच रहे हैं कि आपके बेडरूम में हुई पर्सनल बातें कोई दूसरा नहीं सुनता तो आप गलत है। जी हां, आप अपने बेडरूम में जो भी पर्सनल बातें करते हैं वो Google से छुपी नहीं है। यानी कि गूगल आपके बेडरूम की सारी बातें भी सुन रहा होता है। एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल के लिए काम करने वाले थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर स्मार्टफोन, होम स्पीकर और सिक्योरिटी कैमरों पर गूगल असिस्टेंट के जरिए आपके बेडरूम की सारी बातें सुन रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह की रिकॉर्डिंग से यूजर्स की प्राइवेसी पर गंभीर सवाल उठते हैं।

Google home
Google home

गूगल होम स्पीकर कर रहा है आपकी बातें रिकॉर्ड

बेल्जियन ब्रॉडकॉस्टर VRT NWS के अनुसार गूगल होम स्पीकर के ज़रिए लोगों की बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, आपके ऑडियो को रिकॉर्ड करने के बाद सब-कॉन्ट्रैक्टर्स को भेजा जा रहा है, जो कि गूगल स्पीच रिकग्निशन को और बेहतर बनाने के लिए इसे ट्रांसक्राइब कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'एक व्हिसलब्लोअर की मदद से VRT NWS ने करीब एक हजार एक्सर्पट्स को गूगल असिस्टेंट के ज़रिए सुना। इन रिकॉर्डिंग्स में हम साफ-साफ लोगों के पते और दूसरी संवेदनशील सूचनाओं को सुन पा रहे थे।'

वीआरटी ने कहा, 'बहुत से पुरुषों ने पोर्न सर्च किया, पति-पत्नी के बीच बहस और यहां तक कि एक मामला जिसमें एक महिला आपातकालीन स्थिति में थी। इन सभी बातों का पता हमें रिकॉर्डिग से चला। इससे भी बड़ी चिंता की बात यह थी कि व्हिसलब्लोअर ने जिस प्लेटफॉर्म को दिखाया उसमें सारी दुनिया की रिकॉर्डिंग थी।

 Google assistant
Google assistant

दुनियाभर के लोगों की रिकॉर्डिंग मौजूद

यह काफी सोचने वाली बात है कि विसिलब्लोअर ने वीआरटी को जिस प्लैटफॉर्म को दिखाया था, उसके पास पूरी दुनिया की रिकॉर्डिंग मौजूद थी। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार भारत में, अमेज़न एको (Amazon Eco) ने 2018 में 59 प्रतिशत शेयर के साथ भारतीय स्मार्ट स्पीकर बाजार का नेतृत्व किया, इसके बाद गूगल होम 39 प्रतिशत यूनिट शेयर के साथ मौजूद रहा।

देश में 2018 में कुल 753 हजार यूनिट्स भेजी गईं। गूगल होम के मिनी व अन्य सभी स्मार्ट स्पीकर मॉडल बिक गए और वह एक शीर्ष विक्रेता के रूप में उभरा. बेल्जियन ब्रॉ़डकॉस्टर ने कहा कि रिकॉर्डिंग्स उस वक्त भी की जा रही थीं, जबकि गूगल होम यूज़र्स ने 'Ok Google' वेक-अप वर्ड भी नहीं कहा था।

google-assistent
google-assistent

गूगल का क्या है कहना

यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर इस गंभीर मामले में गूगल के एक अधिकारी डेविड मॉन्सीस ने कहा, 'हमारी प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी रिस्पॉन्स टीम को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और वे इसकी जांच कर जरूरी ऐक्शन लेंगे। यूजर्स की प्रिवेसी को बरकरार रखने के लिए हम सारी चीजों को फिर से चेक कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो।'

कंपनी ने कहा कि वह वॉइस रिकग्निशन को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ 0.2 फीसदी ही ऑडियो क्लिप्स को ट्रांसक्राइब करता है। कंपनी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है क्योंकि कॉन्ट्रैक्टर ने डेटा सिक्योरिटी पॉलिसी का उल्लंघन किया है।' यह खबर उस वक्त आ रही है जब अमेज़न अलेक्सा पहले से ही लोगों की रिकॉर्डिंग सुनने विवादों में है।

Web Title: Google assistant listen and recordings users personal talk, speech recognition technology hacks

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे