Google दे रहा फ्री में गाने सुनने का मौका, होमपेज पर दिया YouTube Music का लिंक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 20, 2019 07:13 AM2019-03-20T07:13:50+5:302019-03-20T07:13:50+5:30

यूट्यूब पर आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी सुन सकते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग ज्यादातर वीडियो देखने के लिए करते हैं। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी गानों के वीडियो मिलेंगे। अगर आप YouTube का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Google added YouTube Link on His Homepage, know how to use this feature | Google दे रहा फ्री में गाने सुनने का मौका, होमपेज पर दिया YouTube Music का लिंक

Google added YouTube Link on His Homepage

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने होमपेज पर NEW! YouTube Music का लिंक ऐड किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अब डायरेक्ट यूट्यूब म्यूजिक पर स्विच कर पाएंगे। Google पर दिए गए YouTube लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स के सामने पूरी लाइब्रेरी ओपन हो जाएगी।

यूट्यूब पर आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी सुन सकते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग ज्यादातर वीडियो देखने के लिए करते हैं। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी गानों के वीडियो मिलेंगे। अगर आप YouTube का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Google Youtube link
Google Youtube link

बता दें कि YouTube का बेसिक वर्जन यूजर्स के फ्री है। इसमें आप फ्री में गाने सुन सकते हैं। वहीं, अगर आप वीडियो के दौरान आने वाले विज्ञापन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

अभी हाल ही में यूट्यूब ने Youtube Music, Youtube Music Premium और Youtube Premium को ऑफिशली लॉन्च किया है। इनमें से यूट्यूब म्यूजिक ऐड सपोर्ट करता है। वहीं, यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम और यूट्यूब प्रीमियम ऐड फ्री है।

इन दोनों ही सर्विसेज को पिछले साल जून में यूएस समेत करीब 17 देशों में इंट्रोड्यूस किया गया था। आठ महीने बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया है। यूट्यूब प्रीमियम के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा और रेग्युलर ऐप में ही अडिशनल एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे।

Web Title: Google added YouTube Link on His Homepage, know how to use this feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे