Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में दूसरे चरण के 5 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी दलों ने की है जातिगत आधार पर गोलबंदी

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2024 06:02 PM2024-04-25T18:02:04+5:302024-04-25T18:05:26+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में जदयू की 5 सीट पर तो कांग्रेस तीन और राजद दो सीट के साथ एक सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अग्निपरीक्षा होने जा रही है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के लिए यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: In the second phase of elections for 5 Lok Sabha seats in Bihar, all the parties have organized on caste basis | Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में दूसरे चरण के 5 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी दलों ने की है जातिगत आधार पर गोलबंदी

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में दूसरे चरण के 5 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी दलों ने की है जातिगत आधार पर गोलबंदी

Highlightsबिहार में दूसरे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना हैइन सबके बीच सीमांचल और अंग प्रदेश के पांच सीटों पर जातिगत आधार पर गोलबंदी की गई हैदूसरे चरण में JDU की 5 सीट पर तो कांग्रेस 3 और राजद 2 सीट के साथ एक सीट पर ओवैसी की अग्निपरीक्षा होने जा रही है

पटना:बिहार में दूसरे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए सभी दलों और उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्णिया में बीमा भारती के दो पीए के पास से जहां 10 लाख रुपये बरामद किए गए है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की गाड़ी से भी 50 हजार बरामद किए जाने की खबर है। इस बीच पप्पू यादव सड़क पर धरना दे दिया और डीएसपी को जमकर खरी खोटी सुनाया। इन सबके बीच सीमांचल और अंग प्रदेश के पांच सीटों पर जातिगत आधार पर गोलबंदी की गई है। 

बता दें कि दूसरे चरण में जदयू की 5 सीट पर तो कांग्रेस तीन और राजद दो सीट के साथ एक सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अग्निपरीक्षा होने जा रही है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के लिए यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव हैं। दूसरे चरण में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की सबसे महत्वपूर्ण सीट के रूप में सबसे पहला नाम पूर्णिया लोकसभा सीट का आता है। यहां एनडीए(जदयू) के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा, महागठबंधन(राजद) की बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। 

इस सीट पर वोट अपील करने के लिए खुद पीएम मोदी भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके अलावा किशनगंज सीट पर कांग्रेस, एआईएमआईएम और जदयू ने प्रत्याशी खड़े किए हैं। तीनों पार्टी में अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही दिए हैं। ऐसे में किशनगंज की लड़ाई को त्रिकोणात्मक संघर्ष के रूप में देखा जा रहा है। किशनगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार से सांसद रहे मोहम्मद जावेद को एनडीए घेरने में जुटी है तो असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पूरी ताकत अपने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के लिए झोंक दी है। उधर कटिहार लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जहां तारिक अनवर को मैदान में उतारा है। 

वहीं जदयू ने दुलालचंद गोस्वामी को मौका दिया है। दुलालचंद गोस्वामी वर्तमान में कटिहार से सांसद भी हैं। कटिहार को तारिक अनवर की कर्मभूमि कहा जाता है। वह सर्वाधिक 13वीं बार कटिहार से उम्मीदवार हैं। वह वर्ष 1977 से लगातार कटिहार से ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब-तक 12 चुनाव वह लड़ चुके हैं, जिनमें 5 बार उनकी जीत हुई है। जबकि भागलपुर सीट की बात करें तो भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजीत शर्मा का सीधा मुकाबला एनडीए के अजय मंडल से है।  

उधर, बांका लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव के हनुमान की अग्नि परीक्षा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को राष्ट्रीय जनता दल ने फिर एक बार मैदान में उतारा है। जदयू की ओर से गिरधारी यादव मैदान में है और वह वर्तमान में सांसद भी है। पिछले लोकसभा चुनाव में गिरधारी यादव ने जयप्रकाश यादव को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया था।

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024: In the second phase of elections for 5 Lok Sabha seats in Bihar, all the parties have organized on caste basis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे