Gmail Update:जीमेल समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए बेहतरीन फीचर्स पेश करता रहता है। इसी के तहत Gmail एक खास फीचर ला रहा है जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।
दरअसल ईमेल लिखते समय टाइपिंग मिस्टेक होना एक आम बात है, पर कभी कभी यह मिस्टेक्स इतनी बड़ी हो जाती है कि आपको मुसीबत में डाल सकती है। लेकिन अब गूगल (Google) अपने नए अपडेट के साथ उस तकलीफ को दूर करने जा रहा है।
गूगल के इस नए अपडेट से जब भी आप कोई स्पेलिंग मिस्टेक या फिर ग्रामर की मिस्टेक करेंगे तो यह उसे पॉइंट आउट कर देगा साथ ही साथ उससे ठीक भी कर देगा।
यह अपडेट अभी जी-सुइट यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा, यह AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आपके ईमेल में गलतियों को पॉइंट आउट करेगा। और स्पेलिंग मिस्टेक होने पर उसे अपने आप ठीक भी कर देगा।
ईमेल टाइपिंग के समय जब भी कोई ग्रामेटिकल मिस्टेक या स्पेलिंग मिस्टेक होगी तो उसके नीचे नीले रंग की अंडरलाइन दिखाई देगी, जिससे आपको पता चल जाएगा कि इसमें कोई गड़बड़ है। उसे ठीक करने के लिए जब आप उस नीली लाइन वाले शब्दों पर क्लिक करेंगे तो वह सही स्पेलिंग और सही वाक्य का सुझाव दिखाएगा जिस पर क्लिक कर के आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।