मौजूदा समय में फोन की सिक्योरिटी पर यूजर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। फोन को सिक्योर रखने के लिए लोग कई तरह के ऐप इंस्टॉल करते हैं। इसके अलावा, लोग फोन पर कई तरह के पैटर्न लॉक या पासवर्ड लगाकर रखते हैं ताकि कोई दूसरा उनके फोन को आसानी से ओपन न कर सके। लेकिन कई बार यूजर खुद फोन का पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं। ऐसे में जरुरी काम के वक्त फोन का लॉक हो जाना परेशानी करता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है तो हम आपको ऐसे तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है।
पहला तरीका
1- अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन के लॉक होने पर आप एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद ले सकते हैं। बता दें कि यह सर्विस आपके गूगल अकाउंट से कनेक्टेड है।
2- आप अपने गूगल या Gmail अकाउंट का इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए करते हैं।
3- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से जीमेल अकाउंट को लॉगइन करें।
4- फिर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में अपनी डिवाइस सर्च करें। यहां से उसे अनलॉक किया जा सकता है।
5- बता दें कि इसके लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।
दूसरा तरीका
1- अगर आप फोन का लॉक पैटर्न भूल गए हैं या किसी दूसरे ने स्मार्टफोन के पैटर्न को बदल दिया है तो आप फॉरगेट पासवर्ड के जरिए पैटर्न को चेंज कर सकते हैं।
2- फॉरगेट पासवर्ड को बदलने के लिए आपको अपने जीमेल या Google अकाउंट की डिटेल देनी होगी।
3- इसके बाद अकाउंट पर एक ई-मेल आएगा जिसपर क्लिक करके एक नया पैटर्न सेट कर सकते हैं।
तीसरा तरीका
1- लॉक फोन को खोलने के लिए यह सबसे आसान ट्रिक है। हालांकि इस तरीके को अपनाने पर आपका पूरा डेटा डिलीट होने का रिस्क है। यह है फोन को फैक्ट्री रीसेट करना।
2- फोन स्विच-ऑन होते ही वॉल्यूम बटन को अप, होम और पावर बटन एक साथ दबाना होगा।
3- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन नजर आएगा। यहां आपको फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन भी दिखेगा।
4- फैक्ट्री रीसेट सेलेक्ट करेंगे तो फोन फिर से नए सिस्टम की तरह काम करेगा।