फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्ज़ा सेल का आज आखिरी दिन, स्मार्टफोन पर मिल रही है शानदार छूट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 15, 2018 16:04 IST2018-03-15T16:04:28+5:302018-03-15T16:04:28+5:30
फ्लिपकार्ट सेल में आप उन स्मार्टफोन्स को भी खरीद सकते हैं जो फ्लैश सेल में बिकते हैं।

फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्ज़ा सेल का आज आखिरी दिन, स्मार्टफोन पर मिल रही है शानदार छूट
नई दिल्ली, 15 मार्च। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चर रही Mobile Bonanza Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल ब्रैंडेड स्मार्टफोन की कीमत पर भारी छूट दी जा रही है। इस सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन से लेकर बजट फोन तक शामिल है। फ्लिपकार्ट सेल में आप उन स्मार्टफोन्स को भी खरीद सकते हैं जो फ्लैश सेल में बिकते हैं।
यूजर इस सेल में गूगल पिक्सल 2, गूगल पिक्सल 2 XL और आईफोन X को कम कीमत के साथ कैशबैक ऑफर में खरीद सकते हैं। मोबाइल बोनांजा सेल में यूजर को फोन की खरीदारी करने पर फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक ऑफर, नो कॉस्ट EMI और बायबैक की गारंटी जैसी सुविधाएं मिलेगी। वहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन खरीदारी पर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और फेस अनलॉक फीचर के साथ इस कंपनी ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन
Flipkart सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट
गूगल पिक्सल 2 के 64 जीबी वेरिएंट पर भी छूट मिल रही है। इस स्मार्टफोन को छूट के बाद 47,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। वहीं इसका 128 जीबी वेरिएंट यहां 56,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर है तो पिक्सल 2 पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिससे दोनों फोन की कीमतें 39,999 रुपये और 48,999 रुपये (क्रमश:) हो जाएंगी। जबकि, इसका 64 जीबी वाला पिक्सल 2 XL यहां 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 128 जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 63,999 रुपये देने होंगे। सिटी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों को पिक्सल 2 XL पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे दोनों की कीमतें (क्रमश:) 44,999 रुपये और 53,999 रुपये हो जाएंगी।
लेनोवो K8 प्लस 7,999 रुपये का मिल रहा है। इस हैंडसेट की असल कीमत 9,999 रुपये है। आईफोन X इस सेल में 79,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसकी असली कीमत 89,000 रुपये है।
दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो ओप्पो F3 का 4 जीबी वेरिएंट यहां 11,990 रुपये में मिल रहा है। बजट फोन सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट यहां 9,499 रुपये में उपलब्ध है। गैलेक्सी On5 को यहां यूज़र 6,290 रुपये में खरीद पाएंगे। LG K7i की छूट के बाद कीमत यहां 4,999 रुपये है। साथ ही मोटो E4 प्लस का 3 जीबी रैम वेरिएंट यहां 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S7 का 4 जीबी रैम वेरिएंट यहां 22,990 रुपये में मिलेगा। इस हैंडसेट की असली कीमत 29,990 रुपये है। वहीं, मोटो Z2 प्ले का 4 जीबी वेरिएंट सेल में 19,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: रैन्समवेयर ने किए भारत में सबसे ज्यादा हमले, 67 फीसदी व्यवसाय बने निशाना
कुछ स्मार्टफोन फ्लैश सेल के लिए भी यहां उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा सेल में नोकिया 6 का 4 जीबी वेरिएंट, मोटो X4 का 6 जीबी वैरिएंट, मोटो Z2 फोर्स का 6 जीबी वेरिएंट, वीवो V7 का 4 जीबी वेरिएंट, ओप्पो F3 प्लस का 4 जीबी वेरिएंट, वीवो V7 प्लस का 4 जीबी वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट इन फोन पर बिना ब्याज वाली ईएमआई, बायबैक गारंटी और एक्सचेंज का विकल्प भी दे रही है।


