Facebook और Twitter ने उठाया बड़ा कदम, भारत के स्टार्टअप उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए करेंगे निवेश

By भाषा | Updated: September 28, 2019 13:01 IST2019-09-28T13:01:01+5:302019-09-28T13:01:01+5:30

यह घोषणाएं केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘हडल केरल-2019’ का हिस्सा बनीं। केएसयूएम ने यह कार्यक्रम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के साथ मिलकर आयोजित किया है।

Facebook twitter invests in domestic startup companies | Facebook और Twitter ने उठाया बड़ा कदम, भारत के स्टार्टअप उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए करेंगे निवेश

Facebook और Twitter ने उठाया बड़ा कदम, भारत के स्टार्टअप उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए करेंगे निवेश

Highlightsकुछ माह पहले दुनिया में कहीं भी फेसबुक ने पहली बार अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी।ट्विटर के सह-संस्थापक स्टोन ने कहा कि उन्होंने कोच्चि के सीव स्टार्टअप में निवेश किया है।

देश के स्टार्टअप उद्योग क्षेत्र को गति देने के लिए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की योजना प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश की है। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया साइट ट्विटर के सह-संस्थापक और एंजल निवेशक बिज स्टोन ने कोच्चि की एक स्टार्टअप कंपनी सीव में निवेश करने की जानकारी दी।

यह घोषणाएं केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘हडल केरल-2019’ का हिस्सा बनीं। केएसयूएम ने यह कार्यक्रम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के साथ मिलकर आयोजित किया है।

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘‘अब हम देश में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों में सीधे निवेश के इच्छुक हैं। हम देश की इंजीनियरिंग प्रतिभा के साथ हमारा समय और ऊर्जा खपाना चाहते हैं।’’

मोहन ने कहा कि कुछ माह पहले दुनिया में कहीं भी फेसबुक ने पहली बार अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी। यह हिस्सेदारी मीशो में खरीदी गयी। मीशो ने जो किया वह देश के सामुदायिक व्यवहार में विद्यमान है। यह महिला उद्यमियों को अपने साथ जोड़ती है जो उत्पादों को अपने दोस्तों या परिवारों तक पहुंचाती हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है यह दो लाख से अधिक नई महिला उद्यमियों को ऑनलाइन एक साथ ला सकी है।

इसी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस में ट्विटर के सह-संस्थापक स्टोन ने कहा कि उन्होंने कोच्चि के सीव स्टार्टअप में निवेश किया है। सीव की स्थापना संजय नेदियारा ने की। यह फ्रीलांरर्स और एजेंसियों को वेबसाइट बनाने से लेकर डिजिटल हस्ताक्षर देने, भुगतान प्रबंधन और बिल काटने से जुड़े पूर्ण समाधान उपलब्ध कराता है।

Web Title: Facebook twitter invests in domestic startup companies

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे