Facebook जल्द लाएगा वीडियो चैट प्रोडक्ट, इको शो और गूगल असिस्टेंट को देगा टक्कर

By IANS | Published: January 11, 2018 04:21 PM2018-01-11T16:21:31+5:302018-01-11T16:24:18+5:30

'पोर्टल' अमेजन के इको शो और चार गूगल असिस्टेंट संचालित स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतिस्पर्धा करेगा,

Facebook Plans Video Chat Device To Rival Amazon Echo Show and Google Assistant | Facebook जल्द लाएगा वीडियो चैट प्रोडक्ट, इको शो और गूगल असिस्टेंट को देगा टक्कर

Facebook जल्द लाएगा वीडियो चैट प्रोडक्ट, इको शो और गूगल असिस्टेंट को देगा टक्कर

फेसबुक हार्डवेयर उत्पाद के बाजार में उतरने की योजना बना रही है और मई में होम वीडियो चैट उत्पाद उतारेगी, जिसका नाम 'पोर्टल' होगा। यह उत्पाद अमेजन की इको शो और गूगल असिस्टेंट-संचालित टचस्क्रीन्स से प्रतिस्पर्धा करेगी।

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क चेड्डर पर बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पोर्टल' फेसबुक के गोपनीय बिल्डिंग 8 लैब से निकला हुआ पहला पूर्ण उत्पाद होगा, जो मई में लॉन्च किया जाएगा। इसी समय फेसबुक अपने सालाना F8 डेवलपर कांफ्रेंस का आयोजन करती है। संभवत: इसी दौरान यह उत्पाद लॉन्च किया जाएगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक इस डिवाइस को 499 डॉलर की कीमत में बेचेगी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

'पोर्टल' अमेजन के इको शो और चार गूगल असिस्टेंट संचालित स्मार्ट स्पीकर्स से प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसे इसी हफ्ते CES 2018 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में सोनी, सैमसंग के स्वामित्व वाली जेबीएल, एलजी और लेनोवो ने लॉन्च किया था।

'पोर्टल' में एक वाइड एंगल लेंस होगा, जो लोगों के चेहरे पहचानने और उसे उसके फेसबुक अकाउंट से मिलान करने में सक्षम होगा। 

Web Title: Facebook Plans Video Chat Device To Rival Amazon Echo Show and Google Assistant

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे