लाइव न्यूज़ :

ट्विटर के बाद अब फेसबुक में छंटनी की तैयारी! मेटा में इसी हफ्ते लोगों को नौकरी से निकाले जाने की शुरू होगी प्रक्रिया: रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Updated: November 7, 2022 10:09 IST

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में इसी हफ्ते से छंटनी शुरू हो सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। अखबार की इस रिपोर्ट पर मेटा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा- मेटा में हो रही है बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी।इस छंटनी का असर मेटा में कार्यरत हजारों कर्मचारियों पर नजर आ सकता है।रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को की जा सकती है छंटनी की घोषणा, मेटा ने अखबार की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक बड़े स्तर पर छंटनी की योजना बना रही है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में रविवार की अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इस छंटनी का असर मेटा के हजारों कर्मचारियों पर पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार छंटनी संबंधी घोषण इसी हफ्ते बुधवार तक की जा सकती है। बहरहाल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर मेटा ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है।

हाल के महीनों में मेटा वैश्विक आर्थिक विकास के धीमा होने के बीच टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा, ऐप्पल की ओर से प्राइवेसी शर्तों में बदलाव, मेटावर्स पर बड़े पैमाने पर खर्च और कुछ कानूनी पेचीदगियों के खतरे आदि से जूझ रहा है।

मेटावर्स में बड़े पैमाने पर निवेश का असर!

मेटा के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स में निवेश का फायदा नजर आने में लगभग अभी एक दशक लगेगा। इस बीच उन्हें हायरिंग को रोकने, कई प्रोजोकट्स को बंद करने और लागत को कम करने के लिए टीमों को पुनर्गठित करने की जरूरत है।

जुकरबर्ग ने अक्टूबर में कहा था, '2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक छोटी संख्या पर केंद्रित करने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि कुछ टीमें सार्थक रूप से बढ़ेंगी, लेकिन अधिकांश अन्य टीमें फ्लैट बनी रहेंगी या अगले साल छोटी होंगी। कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं 2023 के खत्म तक मोटे तौर पर हम इसी आकार में होंगा या आज की तुलना में थोड़ा छोटा संगठन होगा।'

सोशल मीडिया कंपनी ने जून में इंजीनियरों को कम से कम 30% तक नियुक्त करने की योजना में कटौती की थी। साथ ही जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को आर्थिक मंदी के लिए चेतावनी भी दी थी।

मेटा के भारत में प्रमुख दे चुके हैं इस्तीफा

पिछले ही हफ्ते मेटा ने बताया कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह फरवरी से मेटा की प्रतिद्वंद्वी स्नैप से जुड़ जाएंगे। मेटा और स्नैप दोनों ने इस खबर की पुष्टि की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट का स्वामित्व रखने वाली स्नैप ने बताया कि मोहन फरवरी में एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कंपनी में शामिल होंगे।

इससे पहले हाल में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद इस कंपनी में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गड्डे समेत चार शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। इसके बाद ट्विटर ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छंटनी के हिस्से के रूप में भारत में भी अपने 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

टॅग्स :फेसबुक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

क्राइम अलर्टKarnataka: फेसबुक लाइव आकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: दीवार फांदकर आई मौत, घर के रखवाले को मार डाला, देखें वायरल वीडियो

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया