अब आपकी Facebook प्रोफाइल फोटो होगी म्यूजिकल, कंपनी लायी ये नया फीचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 27, 2018 07:35 AM2018-10-27T07:35:16+5:302018-10-27T07:35:16+5:30

कंपनी के इसी के साथ ही 'Lip Sync Live' फीचर को भी शामिल किया है। दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की संख्या है।

Facebook now allows user to add Song to Photos and Video,Here's How | अब आपकी Facebook प्रोफाइल फोटो होगी म्यूजिकल, कंपनी लायी ये नया फीचर

Facebook

Highlightsफेसबुक प्रोफाइल में गाने भी कर सकते हैं अब शामिलदुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की संख्यानए फीचर के तहत यूजर्स अपनी प्रोफाइल में सॉन्ग भी जोड़ सकेंगे

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर ला रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को खुद को पहले से ज्यादा एक्सप्रेस कर पाएंगे। दरअसल, दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी फेसबुक फोटो पर गाने भी एड कर पाएंगे। यूजर्स अब जल्द ही अपनी प्रोफाइल में अपनी फेवरेट गाने को भी एड कर पाएंगे। यूजर्स अपने फेसबुक स्टोरी में 'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' फीचर की मदद से अब उसमें गाने भी जोड़ सकते हैं।

कंपनी के इसी के साथ ही 'Lip Sync Live' फीचर को भी शामिल किया है। दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की संख्या है।

फेसबुक प्रोफाइल में गाने भी कर सकते हैं अब शामिल

फेसबुक की ओर से लाए जा रहे फीचर को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपनी प्रोफाइल में सॉन्ग भी जोड़ सकेंगे।। अगर आप चाहते हैं कि आपकी यह प्रोफाइल सबसे ऊपर दिखे तो आप इसे पिन करके ऊपर भी एड कर सकते हैं। फेसबुक ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस फीचर को कब तक पेश किया जाएगा। 

इस तरह काम करेगा ये फीचर

1- यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वीडियो और फोटो लेना होगा।

2- इसके बाद स्टीकर आइकन पर टैप करना होगा। यहां आपको म्यूजिक सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

3- पसंद का गाना सेलेक्ट करने के बाद आप उस गाने के बीच की लाइन को भी चुन पाएंगे।

'Lip Sync Live' फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर अपने फेसबुक स्टोरी से पुराने स्टीकर हटाकर नए स्टीकर को जोड़ सकते हैं। Facebook ने 'Lip Sync Live' फीचर को जून में पेश किया था जिसे अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स गाने की लिप सिंग कर सकते हैं। ये फीचर अभी केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध है।

Web Title: Facebook now allows user to add Song to Photos and Video,Here's How

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे