Facebook का डेटिंग ऐप करेगा आपके सीक्रेट क्रश से मिलाने में मदद, इस तरह करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 2, 2019 17:00 IST2019-05-02T17:00:55+5:302019-05-02T17:00:55+5:30

फेसबुक का यह नया फीचर 'सीक्रेट क्रश' नाम से पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अधिकतम 9 ऐसे फेसबुक फ्रेंड्स जोड़ सकता है, जिनके साथ वह रिलेशन में आना चाहता है।

Facebook Dating App will connect with your secret crushes | Facebook का डेटिंग ऐप करेगा आपके सीक्रेट क्रश से मिलाने में मदद, इस तरह करेगा काम

Facebook Dating App

Highlightsफेसबुक का यह नया फीचर 'सीक्रेट क्रश' नाम से पेश किया गया हैइस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अधिकतम 9 ऐसे फेसबुक फ्रेंड्स जोड़ सकता है, जिनके साथ वह रिलेशन में आना चाहता है

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आई है। फेसबुक ने F8 डेवलपर कांफ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें कंपनी ने डेटिंग ऐप की घोषणा भी की है। Facebook Dating App अब अपने यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप बनाने में मदद करेगा।

फेसबुक का यह नया फीचर 'सीक्रेट क्रश' नाम से पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अधिकतम 9 ऐसे फेसबुक फ्रेंड्स जोड़ सकता है, जिनके साथ वह रिलेशन में आना चाहता है।

mark-zukarburg
mark-zukarburg

फेसबुक ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के सान जोस में अपने वार्षिक 'एफ8' सम्मेलन में इस चीज की घोषणा करते हुए बताया, "अगर आपके क्रश को 'फेसबुक डेटिंग' में चुना गया है तो उनके पास एक नोटीफिकेशन आएगा कि कोई उन्हें पसंद करता है। इसके बाद अगर उन्होंने आपको अपनी 'सीक्रेट क्रश' सूची में जोड़ लिया तो यह 'मैच' हो जाएगा।"

कंपनी ने कहा, "अगर आपका क्रश 'डेटिंग' पर नहीं हैं, तो 'सीक्रेट क्रश' सूची मत बनाइए या आप खुद को उनकी सूची में मत जोड़िए, तो कोई नहीं जानेगा कि आपने एक दोस्त का नाम जोड़ा है।"

facebook-dating-official
facebook-dating-official

फेसबुक पर आप अपने फेसबुक इवेंट्स, ग्रुप्स, फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड और अन्य कम्युनिटी पर अपने लिए 'मैच' मिलने की संभावनाएं तलाशने का विकल्प चुन सकते हैं।


फिलहाल कोलंबिया, थाईलैंड, कनाडा, अर्जेटीना और मेक्सिको में उपलब्ध 'फेसबुक डेटिंग' 14 और देशों- फिलीपीन्स, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया, लाओस, ब्राजील, पेरू, चिली, बोलीविया, इक्वाडोर, पराग्वे, उरुग्वे, गुयाना और सूरीनाम में भी पहुंच गया है।

फेसबुक ने कहा, "हमने लोगों को स्कूल, कार्यस्थल या शहर जैसे समान कम्युनिटी से नए लोगों से दोस्ती शुरू करने में सहायता करने के लिए 'मीट न्यू फ्रेंड्स' बनाया है।"

Web Title: Facebook Dating App will connect with your secret crushes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे