लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए EC ने लॉन्च किया वोटर हेल्पलाइन ऐप, पाएं रियल टाइम अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 23, 2019 02:57 AM2019-05-23T02:57:27+5:302019-05-23T02:57:27+5:30

Lok Sabha Election Results 2019: वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline app) को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, इसके जरिए नए वोटर रजिस्ट्रेशन और शिकायत के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किए जा सकते हैं। 

Election Results 2019: Track Authentic Election Result with Voter Helpline app by EC | लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए EC ने लॉन्च किया वोटर हेल्पलाइन ऐप, पाएं रियल टाइम अपडेट

लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए EC ने लॉन्च किया वोटर हेल्पलाइन ऐप, पाएं रियल टाइम अपडेट

Highlightsजानकारी के मुताबिक इस ऐप को अबतक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। चुनाव आयोग ने इससे पहले चुनाव के दौरान मतदान की जानकारी के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पेश किया था। लोकसभा चुनाव-2019 के बारे में ही नहीं इस ऐप से आप 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव-2019 की वोटिंग के बाद आज ये फैसला हो जाएगा कि किसकी सरकार बनने जा रही है। देश भर में 542 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच वोटिंग हुई। आज आने वाले नतीजे साफ कर देंगे कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव नतीजों की आपको पल-पल की जानकारी देने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। चुनाव आयोग ने मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline app)  लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप देशभर के रुझान को रियलटाइम में जान सकेंगे। 

चुनाव आयोग ने इससे पहले चुनाव के दौरान मतदान की जानकारी के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पेश किया था। वोटर हेल्पलाइन ऐप ऐंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है। जानकारी के मुताबिक इस ऐप को अबतक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

लोकसभा चुनाव-2019 के बारे में ही नहीं इस ऐप से आप 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, इसके जरिए नए वोटर रजिस्ट्रेशन और शिकायत के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की प्रवक्ता की ओर से भी इस ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है और लिखा गया है कि सही चुनाव नतीजों के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करें।

गृह मंत्रालय ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से अलर्ट रहने को कहा

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया । मंत्रालय का कहना है कि कुछ पक्षों द्वारा किए गए हिंसा भड़काने के आह्वान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव- 2019 के मतदान

लोकसभा चुनाव-2019 सात चरणों में हुए। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले गए तो वहीं, 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग हुई। पहले चरण में 91, दूसरे में 97, तीसरे में 117, चौथे में 71, पांचवें में 51 और छठे-सातवें में 59-59 सीटों पर मतदान हुए। एग्जिट पोल के बाद एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद सबसे ज्यादा लगाई जा रही है लेकिन विपक्ष ने भी तेवर ढिले नहीं किये हैं।

Web Title: Election Results 2019: Track Authentic Election Result with Voter Helpline app by EC