लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस की आड़ में ऑनलाइन ठगी का खेल, तुरंत डिलीट कर दें ये एप नहीं तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

By रजनीश | Updated: March 23, 2020 19:33 IST

एक बात ध्यान रखें देश में जब भी कुछ नया होता है या कोई बड़ी घटना घटित होती है तो ठगी करने वाले उस मौके का फायदा उठाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।क्योंकि तब तक उसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती और लोग हड़बड़ी में कई गलती कर बैठते हैं जिसके चलते बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।

Open in App
ठळक मुद्देएक ऐसे डोमेन का भी पता चला है जिसका नाम 'coronavirusapp[.]site' है। यह एंड्रॉयड रैनसमवेयर दावा कर रहा है कि यूजर के आसपास कोरोनावायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति होने पर यह नोटिफाई करने का दावा करता है। ऐसे सभी एप से आपको बचने की जरूरत है।हाल ही में सिक्यॉरिटी फर्म DomainToolsने जिस कोविडलॉक नाम के रैनसमवेयर का पता लगाया था वह कोरोना वायरस की ट्रैकिंग करने का दावा करता है जबकि वास्तव में वह एक रैनसमवेयर है।

आपने कई ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में कई बार देखा और सुना होगा या हो सकता है कि आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड हो चुका हो। अब एक बार फिर देशभर में कोरोना के सहारे ऑनलाइन फ्रॉड का खेल शुरू हो चुका है। तो आप भी कहीं ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के लपेटे में न आ जाएं इसलिए हम आपको दे रहे हैं कुछ जरूरी जानकारी...

बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में कोविडलॉक (CovidLock) नाम का एक रैनसमवेयर फैलाया जा रहा था। इसका दावा था कि यह कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाला एप है। इसके बाद अब 'कोरोना सेफ्टी मास्क' खरीदने वाला एक लिंक शेयर किया जा रहा है। 

इस नए फ्रॉड गेम के जरिए आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट के सभी लोगों को एक मैसेज भेजता है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके। इस मैसेज में  कोरोना सेफ्टी मास्क (Corona Safety Mask) खरीदने का लिंक रहता है। यह एक वायरस है जो दूसरे के स्मार्टफोन में मैसेज के जरिए जाता है। इस फ्रॉड में लोगों को मास्क का लालच दिया जाता है। 

ThreatLabZ. में रिसर्चर ने कहा कि यदि यूजर्स एप इंस्टॉल कर लेते हैं तो यह एक बटन पर क्लिक करने को कहता है जो आपको ऑनलाइन मास्क बेचने वाले एक ऑनलाइन वेबसाइट पर पहुंचा देता है। यहां आपको मास्क खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही आप अपना बैंक डिटेल या क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल यहां भरते हैं आपकी सारी जानकारी चुरा ली जाती है।

एक ऐसे डोमेन का भी पता चला है जिसका नाम 'coronavirusapp[.]site' है। यह एंड्रॉयड रैनसमवेयर दावा कर रहा है कि यूजर के आसपास कोरोनावायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति होने पर यह नोटिफाई करने का दावा करता है। ऐसे सभी एप से आपको बचने की जरूरत है।

हाल ही में सिक्यॉरिटी फर्म DomainToolsने जिस कोविडलॉक नाम के रैनसमवेयर का पता लगाया था वह कोरोना वायरस की ट्रैकिंग करने का दावा करता है जबकि वास्तव में वह एक रैनसमवेयर है। कोविडलॉक नाम का यह एप सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए फैलाया जा रहा है। जैसे ही कोई यूजर इस ऐप को इंस्टॉल करता है यह कई एक्सेस और लॉकस्क्रीन जैसी परमिशन मांगता है। एक बार परमिशन मिलने पर ऐप यूजर के फोन को एक पासवर्ड के साथ अनलॉक कर देता है और फोन को अनलॉक करने के लिए 48 घंटे में बिटकॉइन करेंसी में 100 डॉलर देने की मांग करता है।

सावधानी-आपको बता दें कि कोरोना को रोकने के लिए कोई स्पेशल मास्क नहीं आता है। कोरोना के लिए भी वही साधारण मास्क काम करते हैं जिनका इस्तेमाल आप प्रदूषण और स्मॉग से बचने के लिए करते आए हैं। क्योंकि लोगों यह सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है कि किसी के खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स आपके ऊपर न पड़ें और खासतौर पर आपके चेहरे और हांथों पर न पड़ने पाएं। क्योंकि किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ड्रापलेट्स आपके चेहरे और हाथ के आपके शरीर के भीतर जा सकते हैं। और इसको रोकने के लिए अन्य सावधानियों के साथ ही आपका सामान्य मास्क पर्याप्त है। मास्क आप पास के मेडिकल स्टोर या सामान्य स्टोर से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन भी खरीदना है तो किसी विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदें जो लंबे समय से बाजार में मौजूद हैं। 

दूसरी ध्यान देने वाली बात ये है कि जब भी कुछ बड़ी घटना या कुछ होता है तो ठगी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं और मौके का फायदा उठाते हैं। ऐसे में किसी भी ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचें जो दावा करते हैं कि यह एप आपको कोरोना से बचाएगा या फिर आपके आसपास कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के बारे में बताएगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसऑनलाइन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारUPI Payment Rules: आप के UPI से अब बच्चे और बुजुर्ग भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें आपको क्या होगा करना?

कारोबारएक दिन में कितना कर सकते हैं नकद लेनदेन? जानें ये नियम वरना आ जाएगा आयकर विभाग का नोटिस

कारोबारग्राहक ध्यान दें! 1 दिसंबर से SBI बैंक में ये सुविधा होगी बंद, ग्राहकों के मनी ट्रांसफर पर पड़ेगा असर

कारोबारयूपीआई ऑटोपे बिल यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब बिजली बिल, EMI पेमेंट की झंझट खत्म; मिलेगी पूरी आजादी

कारोबारPhonePe, Paytm और Google Pay यूजर्स ध्यान दें, अब UPI पेमेंट के लिए नहीं डालना होगा पिन; इस नए फीचर से कर सकेंगे पेमेंट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया