भारत के स्मार्टफ़ोन बाज़ार पर बढ़ता जा रहा है चीनी कंपनियों का कब्जा, मार्केट शेयर हुआ 60%, शाओमी नंबर वन

By विकास कुमार | Updated: April 27, 2019 16:16 IST2019-04-27T16:16:01+5:302019-04-27T16:16:01+5:30

चीन की मोबाइल कंपनियों ने पिछली तिमाही में 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमा लिया है. पहले तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) की हिस्सेदारी 31 फीसदी रही.

China holds 60 percent smartphone market share in india | भारत के स्मार्टफ़ोन बाज़ार पर बढ़ता जा रहा है चीनी कंपनियों का कब्जा, मार्केट शेयर हुआ 60%, शाओमी नंबर वन

image source- Bloomberg

Highlightsशाओमी के बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग मार्केट शेयर के मामले में दूसरे स्थान पर है.IPL के आयोजन के बाद विवो के मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीन का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. काउंटरपॉइंट की रिसर्च के मुताबिक, भारत में टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में 4 चाइनीज ब्रांड्स हैं. 

चीन की मोबाइल कंपनियों ने पिछली तिमाही में 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमा लिया है. पहले तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी (Xiaomi) की हिस्सेदारी 31 फीसदी रही. शाओमी की ग्रोथ रेट 4 प्रतिशत के आसपास है. 

विवो भारतीय बाजार में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले स्मार्टफोन बन गया है. 108 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाला ब्रांड जिसका मार्केट शेयर 15 प्रतिशत है. ओप्पो की मार्केट हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है. 

शाओमी के बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग मार्केट शेयर के मामले में दूसरे स्थान पर है. इसकी हिस्सेदारी भारतीय बाजार में 24 प्रतिशत है. भारतीय बाजार में सैमसंग के एक बार फिर से उभार के बाद शाओमी के ग्रोथ पर असर पड़ा है. शाओमी का मौजूदा ग्रोथ रेट भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद अभी सबसे निचले स्तर पर है. 

भारत में इस वक्त 15 हजार से 20 हजार के रेंज के स्मार्टफोन की मांग सबसे ज्यादा है. इस सेक्शन का ग्रोथ रेट 240 प्रतिशत है. शाओमी ने हाल ही में एलान किया है कि वो पूरे भारत में 10000 ऑफलाइन स्टोर खोलने जा रहा है. और इससे 2 हजार रोज़गार पैदा होंगे. 

IPL के आयोजन के बाद विवो के मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है. डेटा खपत के बढ़ने के कारण लोग अपने स्मार्टफोन को लगातार अपडेट कर रहे हैं. 

Web Title: China holds 60 percent smartphone market share in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे