Chat GPT: जब यह एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक चैट जीपीटी (Chat GPT) को लॉन्च किया गया है तब से इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है और यूजर्स को यह काफी पसंद भी आ रही है। ऐसे में अभी तक इसके साथ लाखों की संख्या में यूजर्स जुड़ चुके है और दिन पर दिन इसे साइन अप करने वाले यूजर्स की तादात बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में चैट जीपीटी को लेकर अब धार्मिक एंगल भी सामने आ रहा है और इस पर पक्षपात के आरोप लग रहा है। यही नहीं इस पर हिंदू धर्म को अपमान करने का भी आरोप लग रहा है। ऐसे में क्या है यह आरोप और क्या है पूरा मामला, आइए जानते है।
क्या है आरोप
डीएनए हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब इस पर हिंदू धर्म को लेकर सवाल किए जाते है तो यह आपत्तिजनक जवाब देता है, ऐसा आरोप लग रहा है। वहीं अगर इस पर दूसरे धर्म जैसे इस्लाम, सिख और ईसाई धर्म के बारे में पूछा जाता है तो यह जवाब नहीं देता है, बल्कि वह इस पर बोलते हुए कहता है कि वह किसी के धर्म को बदनाम नहीं कर सकता है।
ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार, चैट जीपीटी को लेकर यह आरोप लग रहे है कि जब इस पर भगवान राम, भगवान कृष्ण और मां सीता के बारे में पूछा जाता है तो चैट जीपीटी आपत्तिजनक बयान देता है। इसे लेकर इस पर पक्षपात होने का भी आरोप लग रहे है कि यह एक जगह अन्य धर्म को बदनाम नहीं करने को कह रहा है वहीं दूसरी ओर हिंदू धर्म को लेकर पूछे जाने पर आपत्तिजनक जवाब दे रहा है।
क्या है चैट जीपीटी
आपको बता दें कि चैट जीपीटी एक नई एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है जिसके पास आपके हर सवाल का जवाब होता है। यह गूगल की तरह की काम करता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह गूगल से भी एडवांस्ड है।
यह एक ऐसी तकनीक जो ऑटो लर्नर है यानी यह बार-बार एक ही काम करने के कारण यह खुद से ही सीख जाता है। इस तकनीक को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि अगर यह सफल हुआ तो यह गूगल को भी पझाड़ देगा। यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि चैट जीटीपी आने वाले वक्त में गूगल सर्च इंजन की जगह भी ले सकता है और यह गूगल जो दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन है, इससे यह खिताब भी छिन सकता है।