Jio लाया बंपर ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 10,000 रुपये का कैशबैक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 12, 2019 14:14 IST2019-04-12T14:14:00+5:302019-04-12T14:14:00+5:30
इस ऑफर के तहत अगर आप 6 मार्च से 3 जून के बीच वीवो वी15 और Vivo v15 Pro स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

Jio लाया बंपर ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 10,000 रुपये का कैशबैक
टेलीकॉम कंपनी Jio अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। रिलायंस जियो ने 'Jio Vivo Cricket Offer'की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत अगर आप 6 मार्च से 3 जून के बीच वीवो वी15 और Vivo v15 Pro स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
यूजर्स को इन 10,000 रुपये के बेनिफिट में 6,000 रुपये का कैशबैक के रुप में क्रेडिट किया जाएगा। यह कैशबैक जियो यूजर्स को तब मिलेगा जब वो अपने नंबर को रीचार्ज करेंगे। इसके अलावा बाकी बचे हुए अमाउंट को कंपनी यूजर्स के रूप में देगी।
Buy now, #VivoV15 32MP Pop-up Selfie Camera. Enjoy benefits worth ₹10000/- & upto 3.3TB Data with Jio. T&C: https://t.co/irza6DjcDcpic.twitter.com/9KZyWF4833
— Reliance Jio (@reliancejio) April 10, 2019
कैसे मिलेगा 6,000 रुपये का कैशबैक
ग्राहकों को 6000 रुपये का कैशबैक 40 बार में मिलेगा। इसके लिए यूजर्स जब भी 299 रुपये का प्रीपेड प्लान रीचार्ज करेंगे उन्हें 150 रुपये का डिस्काउंट कूपर दिया जाएगा। इस कूपन का इस्तेमाल यूजर्स My Jio App से रीचार्ज करने के लिए कर सकते हैं।
जियो के मुताबिक 31 जुलाई 2022 तक वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन पर ये कूपन इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
बाकी के 4,000 रुपये का ऐसे उठाएं फायदा
Paytm से फ्लाइट की बुकिंग करने पर 1000 रुपये का कैशबैक
Behrouz Biriyani से बिरयानी से 349 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये की छूट
Fasoos से 299 रुपये खाने के ऑर्डर पर 100 रुपये की छूट
Myntra से 600 रुपये की शॉपिंग पर 150 रुपये का ऑफर
Firstcry.com से 1500 रुपये की शॉपिंग पर 500 रुपये की छूट
Zoomcar पर 1200 रुपये की छूट
Cleartrip पर 1750 रुपये का कैश बैक