BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, कम कीमत पर 90 दिनों तक होगी अनलिमिटेड बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 18, 2018 16:18 IST2018-09-18T16:07:02+5:302018-09-18T16:18:24+5:30

BSNL Launched Two new Prepaid Plan: इन प्लान्स में यूजर्स को 26 और 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोमिंग में भी फ्री कॉलिंग की सुविधा उठा पाएंगे।

BSNL Launched two new Prepaid Plan Ananth, Ananth Plus with Unlimited Calling | BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, कम कीमत पर 90 दिनों तक होगी अनलिमिटेड बातें

BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, कम कीमत पर 90 दिनों तक होगी अनलिमिटेड बातें

Highlightsये दोनों प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए जारीदूसरे सर्किल में ये प्लान 99 रुपये और 319 रुपये की कीमत पर उपलब्ध26 और 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी

नई दिल्ली, 18 सितंबर: भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दो धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स को अनंत और अनंत प्लस नाम से पेश किए हैं। इसमें अनंत की कीमत 105 रुपये रखी गई है जबकि अनंत प्लस की कीमत 328 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को 26 और 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोमिंग में भी फ्री कॉलिंग की सुविधा उठा पाएंगे।

बता दें कि ये दोनों प्लान फिलहाल आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए जारी किए गए हैं। वहीं, देश के 20 सर्किल्स में से दिल्ली और मुंबई को छोड़कर BSNL ने सभी जगहों में इन प्लान्स को लॉन्च किया है। दूसरे सर्किल में ये प्लान 99 रुपये और 319 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

बीएसएनएल के इन दोनों प्लान में मिलने वाले सुविधाओं की बात करें तो दोनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। 105 रुपये वाले अनंत प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है, लेकिन इस प्लान में डाटा और मैसेज की सुविधा नहीं मिलेगी।

वहीं 328 रुपये वाले अनंत प्लस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल में कॉलिंग फ्री नहीं होगी।

English summary :
BSNL Launched Two new Prepaid Plan: Bharat Sanchar Nigam Limited has launched two new prepaid plans to attract its customers. The company has introduced these plans under the name of Anant and Anant Plus. In it, the price of infinity has been kept at Rs 105, while the price of Anant Plus is 328 rupees. In these plans, users will get unlimited calling facility for 26 and 90 days.


Web Title: BSNL Launched two new Prepaid Plan Ananth, Ananth Plus with Unlimited Calling

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे