कम कीमत में मिलेगा ज्यादा से ज्यादा डेटा, ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के सबसे सस्ते प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 30, 2018 09:20 AM2018-08-30T09:20:53+5:302018-08-30T11:24:40+5:30

बाजार में जियो के आने के बाद से यूजर्स में डेटा का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। बाजार में कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद होने के कारण यूजर्स का यह निर्णय कर पाना मुश्किल होता है कि किस प्लान में डेटा सस्ता पड़ रहा है। यहां हम आपको Jio, Airtel और Vodafone के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें डेटा सबसे ज्यादा सस्ता है।

Best Prepaid Plan of Reliance Jio, Airtel and Vodafone with Lowest Data Cost | कम कीमत में मिलेगा ज्यादा से ज्यादा डेटा, ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के सबसे सस्ते प्लान

कम कीमत में मिलेगा ज्यादा से ज्यादा डेटा, ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के सबसे सस्ते प्लान

नई दिल्ली, 29  अगस्त: रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने के बाद से ही भारत में टेलीकॉम कंपनियों में सस्ते प्लान को लेकर जंग छिड़ गई है। टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कम कीमत में ज्यादा सुविधा देने का वादा कर रही है। कंपनियां अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई प्लान जारी करती रहती है। इन प्लान्स में यूजर्स को ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

वही, बाजार में जियो के आने के बाद से यूजर्स में डेटा का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। बाजार में कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद होने के कारण यूजर्स का यह निर्णय कर पाना मुश्किल होता है कि किस प्लान में डेटा सस्ता पड़ रहा है। यहां हम आपको Jio, Airtel और Vodafone के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें डेटा सबसे ज्यादा सस्ता है।

Reliance Jio

रिलायंस जियो के 448 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा दिया जाता है। यानी पूरे प्लान के दौरान यूजर्स को 168 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। इस तरह आपको इस प्लान में 2.67 रुपये में एक जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। यह प्रति जीबी डेटा की सबसे कम कीमत है। इसके यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

Airtel

एयरटेल के बेस्ट प्रीपेड प्लान में 399 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.4 जीबी 4जी डेटा मिलता है। यह प्लान Airtel के वेबसाइट पर मौजूद है। वहीं, अगर इसी प्रीपेड प्लान को माय एयरटेल ऐप से रीचार्ज करते हैं, तो आपको 20 प्रतिशत अतिरिक्त वैलिडिटी और 20 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा मिलता है। इस तरह आपको कुल 117.6 जीबी 4जी डेटा मिलता है, जो प्रति जीबी 3.39 रुपये पड़ता है। यह एयरटेल का बेस्ट डेटा ऑफर है। इसके यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

Vodafone

अब आते हैं वोडाफोन के बेस्ट प्रीपेड प्लान की ओर। Vodafone के 511 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिट के साथ रोजाना 2 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स को 84 दिनों में 168 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। यह प्रति जीबी के हिसाब से 3.04 रुपये होता है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

English summary :
Best prepaid plans for Reliance Jio, Airtel and Vodafone customers. Since Reliance Jio's has come to the telecom sector, there has been widespread war over the cheapest plans among telecom companies in India. There is a big cpompetition among India's leading telecom companies to provide cheapest rates for data plan, free calling, messages. Reliance Jio, Airtel and Vodafone are promising to provide more flexibility in data plan and calling to their prepaid customers.


Web Title: Best Prepaid Plan of Reliance Jio, Airtel and Vodafone with Lowest Data Cost

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे