Apple जल्द ही पेश कर सकता है ड्यूल सिम वाला आईफोन
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 20, 2018 14:07 IST2018-04-20T14:07:06+5:302018-04-20T14:07:06+5:30
एप्पल इस साल के अंत में 6.1 इंच का एलसीडी आईफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Apple जल्द ही पेश कर सकता है ड्यूल सिम वाला आईफोन
नई दिल्ली, 20 अप्रैल। पिछले खबरों के मुताबिक अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple इस साल अपने तीन iPhone मॉडल्स के अलावा ड्यूल सिम वाले फोन पर भी काम कर रही है। बता दें कि यह फोन आईफोन सीरीज के पहले के स्मार्टफोन से अलग होगा। आमतौर पर कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के बारें खुलासा नहीं करती है। लेकिन मार्केट एनालिस्ट के जरिए मिलने वाली खबरों से आईफोन के आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें: Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play और Moto E5 सीरीज स्मार्टफोन्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ हुए लॉन्च
6.1 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन दो वेरिएंट में हो सकता है पेश
पॉपुलर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, एप्पल इस साल के अंत में 6.1 इंच का एलसीडी आईफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। 6.1 इंच का LCD के साथ आने वाला यह आईफोन दो वेरिएंट में पेश हो सकता है जिसमें से एक सिंगल सिम कार्ड सपोर्ट और दूसरा ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इस आईफोन के साथ नया 5.8 इंच का OLED आईफोन आने की भी उम्मीद है। यह आईफोन 10 सक्सेसर होगा। इसके अलावा आईफोन X प्लस के नाम से 6.5 इंच के आईफोन आने की भी उम्मीद है।
Kuo ने बताया कि ड्यूल सिम के साथ आने वाला आईफोन एक नए प्राइस रेंज सेगमेंट में आ सकता है। यही नहीं इस फोन की कीमत भी बजट रेंज में बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक सिंगल सिम वाले आईफोन की कीमत 550 डॉलर और 650 डॉलर के बीच हो सकती है। वहीं, ड्यूल सिम वाले 6.1 इंच LCD मॉडल की कीमत 650 डॉलर से 750 डॉलर के बीच रखी जा सकती है। विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि ड्यूल सिम वर्जन से आईफोन के शेयर मार्केट चीन जैसे देशों में बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक, ट्विटर के फर्जी अकाउंट का पता लगाएगी नई प्रणाली
रिपोर्ट में कहा एप्पल आईफोन के तीन वैरिएंट लाएगा
पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल एप्पल आईफोन के तीन वैरिएंट लेकर आने वाला है। इसमें 6.5 इंच OLED मॉडल, 6.1 इंच LCD मॉडल और 5.8 इंच OLED मॉडल सम्मिलित है। अगर आईफोन का 2018 मॉडल 5.8 इंच वैरिएंट OLED डिस्प्ले के साथ आता है तो यह मॉडल भी सस्ता होगा| ऐसा हो सकता है की आईफोन के इस मॉडल की कीमत थोड़ी कम हो।
