तो अब नए एपल आईफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर और ईयरफोन!

By रजनीश | Published: July 20, 2020 01:28 PM2020-07-20T13:28:41+5:302020-07-20T13:28:41+5:30

स्मार्टफोन के चार्जर, ईयरफोन से होने वाला कचड़ा भी बहुत बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कचरे का ढेर बनता जा रहा है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां इन एसेसरीज को फोन के साथ न देकर इस कचरे को कंट्रोल कर सकती हैं।

apple may ditch the wall charger lightning cable and bundled headphones from the box of new iphone 12 | तो अब नए एपल आईफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर और ईयरफोन!

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsलीक्स के मुताबिक एपल कंपनी जो सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है वो ये है कि अब एपल फोन के साथ चार्जर और ईय़रफोन भी नहीं देगा। माना जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले से नए डिवाइस की कीमत में भी कटौती की जा सकती है।

कुछ समय पहले तक मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन के साथ चार्जर और ईयरफोन दोनों देती थी। इसके बाद जब कीमत को लेकर कॉम्पिटिशन बढ़ा तो कंपनियों ने ऑनलाइन बिक्री वाले अपने स्मार्टफोन से ईयरफोन देना बंद कर दिया। हालांकि ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियों ने कदम रखते ही इस तरीके को फिर से बदला और ईयरफोन देना शुरू कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर कुछ लीक्स के मुताबिक ऐसी ही खबरें आ रही हैं।

लीक्स पर भरोसा करें तो सितंबर की शुरुआत में एपल नए iPhone 12 रेंज मार्केट में उतारने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि नए डिवाइस के साथ 5G मोबाइल स्पीड का सपोर्ट, पावरफुल प्रोसेसर तो मिलेगा लेकिन कुछ ऐसा भी है जो नहीं मिलेगा। 

kultejas.com में दिए गए लीक्स के मुताबिक एपल कंपनी जो सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है वो ये है कि अब एपल फोन के साथ चार्जर और ईय़रफोन भी नहीं देगा। इसका सीधा मतलब यह है कि अब आईफोन के बॉक्स में सिर्फ फोन होगा और कोई एक्सट्रा एसेसरीज नहीं मिलेगी। 

अगर लीक्स की खबरें सच होती हैं तो अब आने वाले नए आईफोन को चार्ज करने और म्यूजिक सुनने के लिए एक्सट्रा रुपये खर्च कर चार्जर और ईयरफोन खरीदना पड़ेगा।

माना जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले से नए डिवाइस की कीमत में भी कटौती की जा सकती है। इसके साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इससे जिन लोगों के पास पुराने चार्जर और ईयरफोन होते हैं वो उसी का इस्तेमाल करेंगे। इससे कंपनियों को फोन का बॉक्स भी छोटा करने में मदद मिलेगी जिससे कचरा भी कम निकलेगा।

Web Title: apple may ditch the wall charger lightning cable and bundled headphones from the box of new iphone 12

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे