इंतजार हुआ खत्म! Apple का सबसे बड़ा इवेंट आज, यहां देखें लाइव

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 12, 2018 14:33 IST2018-09-12T12:54:37+5:302018-09-12T14:33:11+5:30

इस इवेंट में Apple अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से भी पर्दा उठा सकती है। खबरों की मानें तो ऐपल के लेटेस्ट आईफोन्स A12 चिप के साथ आएंगे।

Apple Live event will start form today's midnight | इंतजार हुआ खत्म! Apple का सबसे बड़ा इवेंट आज, यहां देखें लाइव

इंतजार हुआ खत्म! Apple का सबसे बड़ा इवेंट आज, यहां देखें लाइव

Highlightsकंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से उठा सकती है पर्दाइवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरूApple लॉन्च इवेंट में अपने 3 नए आईफोन्स को लॉन्च कर सकती है

नई दिल्ली, 12 सितंबर: साल के सबसे बड़े टेक इवेंट का इंतजार खत्म हो चुका है। आज होने वाले इवेंट के लिए Apple की पूरी तैयारी हो चुकी है। 12 सितंबर यानी कि आज होने वाले इवेंट में Apple अपने तीन नए iPhones लॉन्च करने वाली है। आईफोन्स के अलावा कंपनी दूसरे ऐपल प्रोडक्ट से भी पर्दा उठाने वाली है। ऐपल के इस इवेंट में नए आईफोन मॉडल के अलावा लेटेस्ट आईपैड प्रो और स्मार्टवॉच Apple Watch Series 4 को लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, इस इवेंट में Apple अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से भी पर्दा उठा सकती है। खबरों की मानें तो ऐपल के लेटेस्ट आईफोन्स A12 चिप के साथ आएंगे। यह इवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगी। इस इवेंट को दुनियाभर के यूजर लाइव देख सकते हैं।

Apple Event की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें

ऐपल के लॉन्च इवेंट को यूजर iOS 10 के जरिए Apple के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो यहां दिए गए लिंक https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ पर क्लिक कर देख सकते हैं। बता दें यूजर Apple इवेंट को iPhone, iPad, Macbook या iPod पर ऐपल टीवी ऐप के जरिए देख सकते हैं। वहीं विंडोज़ 10 और 7 के यूज़र्स फायरफॉक्स (Firefox), क्रोम (Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के ज़रिए इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।


Apple इवेंट में तीन नए iPhones से उठ सकता है पर्दा 

लॉन्च से पहले ही आईफोन से जुड़ी कई खबरें अभी तक सामने आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो Apple लॉन्च इवेंट में अपने 3 नए आईफोन्स को लॉन्च कर सकती है। हालांकि आने वाले iPhone को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि हाल ही में आईफोन की कीमत को लेकर कुछ खबरें सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, आज के इवेंट में लॉन्च होने वाले ये स्मार्टफोन्स iPhone XS, iPhone XS Plus और ड्यूल सिम iPhone XC नाम से पेश हो सकते हैं। इन तीन आईफोन में से दो को करीब 72 हजार रुपये में बाजार में उतारा जा सकता है। कहा जा रहा है कि इन तीनो आईफोन्स में Face ID मुख्य फीचर होगा, जिसके जरिए इन डिवाइसेस को अनलॉक किया जा सकेगा।

English summary :
The wait of the biggest tech event of the year is over. On September 12 , Apple is about to launch three new iPhones.In addition to iPhones, the company is also going to launch other Apple products.


Web Title: Apple Live event will start form today's midnight

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे