एपल के इस बड़े प्लान से बढ़ी व्हाट्सएप की चिंता, सिक्योरिटी भी होगी मजबूत
By रजनीश | Updated: June 23, 2020 14:11 IST2020-06-23T14:10:25+5:302020-06-23T14:11:05+5:30
एपल कंपनी के आईफोन को एंड्राएड डिवाइस के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसके पीछे एपल के खुद के तैयार किए एप्स भी हैं। अब एपल ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए अपने मैसेजेस एप को भी अपडेट किया है।

प्रतीकात्मक फोटो
एपल ने 26 जून तक चलने वाले WWDC इवेंट में अपने नए iOS 14 से पर्दा हटा दिया है। नए ओएस में कई शानदार फीचर दिए गए हैं। नए iOS14 के साथ एपल ने अपने आई मैसेज (imessage) में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक आई मेसेजेस में iOS 14 के साथ जो फीचर दिए गए हैं, उनमें दूसरे इंस्टैंट मेसेजिंग एप्स को कड़ी टक्कर देने की क्षमता है।
ग्रुप चैट फीचर
एपल ने अपने मैसेज को बेहतर बनाने के लिए यूजर्स को ग्रुप चैटिंग का फीचर दिया है। iOS 14 वाले आईफोन यूजर्स ग्रुप चैट्स को पर्सनल फोटो या इमोजी को मेन इमेज के तौर पर सेट करके कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
मेंशन फीचर
चैटिंग के दौरान यूजर ग्रुप मेंबर के प्रोफाइल को मेन ग्रुप इमेज के साथ भी देख सकेंगे। मेसेजेस में एपल ने मेंशन करने का भी फीचर दिया है। इसमें किसी को मेंशन करने के लिए '@' का भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है बल्कि यूजर का कॉन्टैक्ट नाम टाइप करते ही सजेशन और उसे सेलेक्ट करने का विकल्प देगा।
यूजर जिस भी कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करेंगे वह ब्लू कलर में हाइलाइट हो जाएगा। यह एक इंडिकेटर का काम करता है जिसके जरिए यह पता मैसेज सेंडर को यह पता चल जाता है कि मेसेज को डायरेक्ट कर दिया गया है।
इसके अलावा यूजर्स को नए अपडेट में किसी चैट में मेंशन किए जाने के बाद नोटिफिकेशन भी मिलेगा। ये फीचर उस वक्त काफी काम आ सकता है जब ग्रुप को यूजर ने म्यूट करके रखा हो।
पिन फीचर
एपल ने वॉट्सएप को टक्कर देने के लिए मैसेज चैटिंग के दौरान बातचीत को पिन करने का विकल्प भी दिया है। इसके जरिए व्हाट्सएप की तरह ही आप उस नंबर को सबसे ऊपर रख सकेंगे जिससे आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं। व्हाट्सएप की तरह ही इसमें इमोजी का भी बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।