iPhone स्लो होने पर मांगा 766 करोड़ हर्जाना, Apple ने मांगी माफी, यूजर्स को दिया ये ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 29, 2017 03:48 PM2017-12-29T15:48:38+5:302017-12-29T16:11:22+5:30

एक मुकदमे में पुराने iPhone स्लो होने की वजह से एप्पल से 120 मिलियन डॉलर मुआवजे की मांग की गई है।

Apple Apologises For iPhone Battery Revelation | iPhone स्लो होने पर मांगा 766 करोड़ हर्जाना, Apple ने मांगी माफी, यूजर्स को दिया ये ऑफर

एप्पल

Highlightsकंपनी अपने आईफोन 6 और उसके बाद के आईफोन की बैटरी को 29 डॉलर (1850 रुपये) में रिप्लेसमेंट करेगी।आईफोन स्लो मामले को लेकर कंपनी पर कैलिफोर्निया और इजराइल में केस भी दर्ज किया गया था।

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपने पुराने आईफोन की स्लो स्पीड के लिए यूजर्स से माफी मांगी है। कुछ समय से आईफोन के पुराने मॉडलों के स्लो चलने के कारण यूजर्स से कंपनी को काफी शिकायतें मिल रही थी। इसके लिए कंपनी एप्पल ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने एक खत जारी कर कहा- 'हम जानते हैं एप्पल ने आपको निराश किया है। हम माफी चाहते हैं।'

एप्पल कंपनी पर केस हुआ दर्ज

पिछले कुछ समय से एप्पल के पुराने मॉडल के फोन के स्लो चलने की खबरें आ रही थीं। कंपनी पर आरोप था कि उसने नए डिवाइस की बिक्री बढ़ाने के लिए आईफोन के पुराने मॉडलों को जानबूझकर स्लो कर रही है। इस मामले को लेकर कंपनी पर अमेरिका के कैलिफोर्निया के अलावा इजराइल में भी केस दर्ज हुआ है। इजरायल में किए गए एक मुकदमे में पुराने iPhone स्लो होने की वजह से कंपनी से 120 मिलियन डॉलर (करीब 766 करोड़ रुपये) मुआवजे की मांग की गई है।

एप्पल ने बैटरी रिप्लेसमेंट का दिया ऑफर

बैटरी स्लो होने की शिकायतों और मुकदमों के बाद एप्पल अपने यूजर्स को बैटरी रिप्लेसमेंट की पेशकश की है। कंपनी का कहना है कि वो आईफोन 6 और उसके बाद के आईफोन मॉडल की बैटरी 29 डॉलर (1850 रुपये) में रिप्लेस करेगी। एप्पल के इस ऑफर से साफ हो गया है कि कंपनी आईफोन 6 से पहले के आईफोन की बैटरी को नहीं बदलेगी। कंपनी का कहना है कि जनवरी 2018 से लेकर दिसंबर तक बैटरी बदली जाएंगी। इसके अलावा कंपनी iOS का भी अपडेट जारी करेगी ताकि फोन के परफॉर्मेंस पर कोई असर ना पड़े।

Web Title: Apple Apologises For iPhone Battery Revelation

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे