स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुका है। वहीं, फोन से जुड़ें खतरें भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को खतरे के लिए चेतावनी दी गई है। इससे स्मार्टफोन पर खतरा ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
दरअसल, Tencent Blade टीम के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को चेतावनी दी है। इसकी वजह खतरनाक QualPwn नाम का बग है। इस बग की मदद से हैकर किसी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ दूर से ही छेड़छाड़ कर सकता है।
हैकर दूर से किसी भी फोन को कर सकते हैं हैक
हैकर बिना यूजर के किसी इंटरैक्शन के OTA पर मैलिशस पैकेट्स भेजकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसा तब हो सकता है, अगर हैकर और टारगेट दोनों के डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हों। बता दें कि तीन बग मिलकर QualPwn तैयार करते हैं, जिसके चलते यूजर्स का डेटा रिस्क पर है।
रिसर्चर्स ने लिखा, 'एक खामी के चलते अटैकर WLAN और मॉडेम के साथ ओवर-द-एयर (ओटीए) छेड़छाड़ कर सकते हैं। वहीं, दूसरी गड़बड़ी की वजह से हैकर एंड्रॉयड कर्नेल को WLAN चिप की मदद से प्रभावित कर सकता है और इसके बाद पूरी चेन की मदद से डिवाइस के साथ हैकर आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं।'
तीनों खामियों को क्वालकॉम और गूगल की एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी टीम को रिपोर्ट कर दिया गया है और इसके लिए पैच उपलब्ध हैं।
इन स्मार्टफोन्स को दी गई चेतावनी
गौर करें तो क्वालकॉम इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकर कंपनी है जिसका इस्तेमाल ढेरों एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन में किया जाता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक पेज पर इस की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855, 845, 730, 710, 675 और दूसरे चिपसेट वाले डिवाइस इससे प्रभावित हो सकते हैं।
कंपनी की ओर से इसके लिए सिक्योरिटी पैच दिया गया है। ऐसे में फौरन डिवाइस अपडेट करना जरूरी है। कंपनी ने इसके लिए कुछ फोन्स की लिस्ट दी है जो इससे प्रभावित हो सकते हैं।
- वनप्लस 7 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- वनप्लस 7 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- ओप्पो रेनो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- आसुस 6जेड (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- नूबिया रेड मैजिक 3 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- ब्लैक शार्क 2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- रेडमी के20 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855)- वनप्लस 6टी (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- गूगल पिक्सल 3 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- गूगल पिक्सल 3एक्सएल (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- वनप्लस 6 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- रियलमी एक्स (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)- गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670)- गूगल पिक्सल 3ए (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670)- शाओमी पोको एफ1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- नोकिया 8 Sirocco (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835)- वीवो जेड1 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712)- आसुस जेनफोन 5जेड (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- रेडमी के20 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730)- रेडमी नोट 5 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)- नोकिया 6.1 प्लस (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)- एलजी वी30+ (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- एलजी जी7 थिंक (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- आसुस मैक्स प्रो एम2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660)- आसुस मैक्स प्रो एम1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)- ओप्पो आर17 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)- नोकिया 8.1 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710)- वीवो नेक्स (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845)- एमआई ए2 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660)- रेडमी नोट 7 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675)- रेडमी 6 प्रो (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636)