अमिताभ बच्चन का Samsung फोन हुआ खराब, Xiaomi ने दे डाला ये ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 13, 2018 05:03 PM2018-12-13T17:03:37+5:302018-12-13T17:03:37+5:30

अमिताभ का सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन खराब हुआ तो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपनी समस्या के बारे में बताया। पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से फोन को ठीक करने के लिए मदद मांगी है। जिसके बाद बिग बी को ट्विटर पर फॉलोअर्स ने कई तरह के सुझाव दिए हैं।

Amitabh Bachchan Complains His Samsung Galaxy S9 Isn't Working, Manu Jain Suggests He Move To Xiaomi | अमिताभ बच्चन का Samsung फोन हुआ खराब, Xiaomi ने दे डाला ये ऑफर

Amitabh Bachchan Complains His Samsung Galaxy S9 Isn't Working

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बातें ब्लॉग और पोस्ट के जरिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ का सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन खराब हुआ तो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपनी समस्या के बारे में बताया। पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से फोन को ठीक करने के लिए मदद मांगी है। जिसके बाद बिग बी को ट्विटर पर फॉलोअर्स ने कई तरह के सुझाव दिए हैं।


अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'T 3024 मदद करें!! सैमसंग S9 ठीक से काम नहीं कर रहा...सैमसंग का लोगो नजर आ रहा है और स्क्रीन बार-बार ब्लिंक हो रही है...इसके अलावा कुछ भी नहीं हो रहा...बंद करने की कोशिश भी की पर बंद भी नहीं हुआ...मदद करें...कृपया बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए....'

शहंशाह के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोअर्स ने कई तरह के सुझाव दिए हैं। इसी बीच Xiaomi India के वीपी और और एमडी मनु कुमार जैन ने भी उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए फोन बदलने की सलाह दे डाली।


मनु जैन ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया, "डियर अमित जी.. अब फोन बदलने का समय आ गया है। आप भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टेक्नोलॉजी ब्रैंड पर भरोसा कर सकते हैं। आपको एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भेजकर खुशी होगी.. अगर आप चाहें तो।' यहां मनु जैन के ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि वो शाओमी स्मार्टफोन देने की बात कर रहे हैं।

हालांकि कई ट्विटर यूजर्स ने शाओमी प्रमुख मनु जैन के इस ट्वीट पर मजाक उड़ाया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वो क्या होता है! वहीं, कुछ ने शाओमी फोन में नजर आने वाले विज्ञापन को लेकर भी नाराजगी जताई।

लेकिन कुछ देर बाद ही अमिताभ बच्चन का सैमसंग स्मार्टफोन ठीक हो गया। इसकी जानकारी बिग बी ने ट्विटर पर दी। उन्होंने बताया कि ट्वीट के बाद कंपनी ने तुरंत इसे ठीक करने में मदद की।


Web Title: Amitabh Bachchan Complains His Samsung Galaxy S9 Isn't Working, Manu Jain Suggests He Move To Xiaomi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे