Amazon ने हैदराबाद में खोला दुनिया का अपना सबसे बड़ा कैंपस, 15 हजार कर्मचारी करेंगे काम
By भाषा | Updated: August 21, 2019 18:07 IST2019-08-21T17:57:21+5:302019-08-21T18:07:39+5:30

Amazon opens its Largest global campus in Hyderabad
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने बुधवार को यहां अपने दुनिया के सबसे बड़े परिसर का शुभारंभ किया। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अमेरिका के बाहर अमेजन के स्वामित्व वाला यह एकमात्र परिसर है। इसमें 15,000 कर्मचारी काम करेंगे। भारत में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या 62,000 तक पहुंच गई है। बयान में कहा गया है कि कुल क्षेत्रफल के हिसाब से यह अमेजन की एक ही स्थान पर दुनियाभर में सबसे बड़ी इमारत है। इसमें 18 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल है और यह 30 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी है। अमेजन ने इस परिसर की आधाशिला 30 मार्च, 2016 को रखी थी।
Amazon फाउंडर व सीईओ जेफ बेजॉस ने 2014 में भारत में घरेलू प्रतिस्पर्धी फ्लिपकार्ट और पेटीएम को पछाड़ने के लिए 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया था। अमेरिका की यह कंपनी देश में अब तक 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है और ई-कॉमर्स का सबसे बड़ा हब बन चुकी है।
खासकर, हैदराबाद में कंपनी ने तेजी से अपने पैर जमाए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट में 4 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ कंपनी का फुलफिलमेंट सेंटर है जोकि भारत में सबसे बड़ा ऐमजॉन सेंटर है। 2020 तक 5.8 लाख वर्गफीट एरिया तक इसका विस्तार करने की योजना है।