Amazon Great Indian Sale में OnePlus 6T पर मिलेगा 3,500 रु तक का डिस्काउंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 19, 2019 12:41 IST2019-01-19T11:29:00+5:302019-01-19T12:41:57+5:30

अमेजन पर 20 जनवरी यानी कल से Amazon Great Indian Festival का आगाज होने वाला है। 23 जनवरी तक चलने वाली अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में वनप्लस 6टी पर ऑफर दिया जाएगा। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है। इस कीमत में आपको फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

Amazon Great Indian Sale Discount and offers: Grab OnePlus 6T at discount upto Rs. 3,500 | Amazon Great Indian Sale में OnePlus 6T पर मिलेगा 3,500 रु तक का डिस्काउंट

Amazon Great Indian Sale Discount and offers

Highlightsअमेजन पर 20 जनवरी से Amazon Great Indian Festival शुरू होगाअमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आप  OnePlus 6T को 34,499 रुपये में खरीद सकते हैंअमेजन ग्रेट इंडियन सेल 20 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 20 जनवरी यानी कल से Amazon Great Indian Sale का आगाज होने वाला है। सेल में कई स्मार्टफोन्स, मोबाइल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट मिलने वाली है। ऐसे में आपके पास यह मौका अच्छा है कम कीमत में जबरदस्त फोन खरीदने का। इसी के तहत सेल के दौरान वनप्लस 6टी पर शानदार ऑफर मिलने वाला है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आप  OnePlus 6T को 34,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

20 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाली अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में वनप्लस 6टी पर ऑफर दिया जाएगा। भारत में इस फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है। इस कीमत में आपको फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। जबकि OnePlus 6T में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है। इस वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। बता दें कि यह सेल Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले यानी कि 19 जनवरी दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगा।

OnePlus 6T पर इतना मिलेगा डिस्काउंट

सेल के दौरान अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से OnePlus 6T की खरीदारी करते हैं तो आपको 1500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर यूजर्स को 2000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। यानी कि कुल 3,500 रुपये का डिस्काउंट  OnePlus 6T पर मिल रहा है। यूजर्स इस ऑफर का लाभ Amazon, OnePlus.in और वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स से उठा सकते हैं।

कंपनी ने ‘OnePlus Assured Upgrade’ प्रोग्राम की घोषणा

Oneplus ने इस फोन की खरीद पर ‘OnePlus Assured Upgrade’ प्रोग्राम की भी घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत जो ग्राहक रिपब्लिक डे सेल के दौरान Amazon से या ऑफलाइन इस फोन को खरीदेंगे, उन्हें फोन की कीमत का अधिकतम 70 प्रतिशत का गारंटी बाय-बैक मिलेगा। यानी की आपको फोन की कीमत की 70 प्रतिशत तक की राशि वापस मिल सकती है। इस के अलावा, ग्राहकों को अगला Oneplus स्मार्टफोन लेने पर यानि की फोन को अपग्रेड करने पर डिवाइस की कीमत पर कम से कम 40 प्रतिशत भाग खरीद की तारिख के 3 से 12 महीनों में मिलेगा। Oneplus अपग्रेड प्रोग्राम को ₹ 199 की अतिरिक्त कीमत पर लिया जा सकता है।

इन स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगा डिस्काउंट

Amazon Great Indian Sale में स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर दिए जाएंगे। सेल में स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकेंगे। इसमें OnePlus 6T, शाओमी Redmi Y2, Huawei Nova 3i, Honor 8X, Vivo V9, iPhone X और कई दूसरे स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिल रहा है। वहीं, शाओमी के Redmi Y2 पर सेल में डिस्काउंट मिलेगा। सेल में Honor 8X पर एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Realme U1 के दाम घटाए जा सकते हैं। ऐमजॉन की ग्रेट इंडिया सेल में Oppo R17 पर भी डिस्काउंट मिलेगा।

English summary :
Amazon Great Indian Sale is going to start on January 20. Many smartphones, mobile and other products will be available in this sale by e-commerce site Amazon. Here are offers available on OnePlus 6T in the Amazon Great Indian Sale.


Web Title: Amazon Great Indian Sale Discount and offers: Grab OnePlus 6T at discount upto Rs. 3,500

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे