Amazon Freedom Sale 2019: सैमसंग गैलेक्सी M30 से लेकर OnePlus 7 समेत इन फोन्स में मिल रहें जबरदस्त छूट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 7, 2019 13:13 IST2019-08-07T13:13:41+5:302019-08-07T13:13:41+5:30

Amazon Freedom Sale: Amazon की Freedom Sale प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। वहीं, दूसरे ग्राहकों के लिए यह सेल 8 अगस्त से शुरू होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी।

Amazon Freedom Sale 2019: Samsung Galaxy M30, Redmi 7, OnePlus 7, Nokia 8.1 to Huge Discounts Offers, Mobile news in Hindi  | Amazon Freedom Sale 2019: सैमसंग गैलेक्सी M30 से लेकर OnePlus 7 समेत इन फोन्स में मिल रहें जबरदस्त छूट

Amazon Freedom Sale 2019: Samsung Galaxy M30, Redmi 7, OnePlus 7, Nokia 8.1 to Huge Discounts Offers

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी एम30 सेल में 1,000 रुपये सस्ते में बिकेगारेडमी वाई2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगाFreedom Sale प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी हैदूसरे ग्राहकों के लिए यह सेल 8 अगस्त से शुरू होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी

Amazon Freedom Sale: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक सेल आयोजित करती है। एक बार फिर कंपनी ने फ्रीडम सेल का आयोजन किया है। सेल शुरू होने के पहले ही अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा कर दिया है।

बता दें कि Amazon की Freedom Sale प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अगस्त यानी आज से शुरू हो चुकी है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। वहीं, दूसरे ग्राहकों के लिए यह सेल 8 अगस्त से शुरू होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी।

अमेजन फ्रीडम सेल (Amazon Freedom Sale) के दौरान वनप्लस 7, सैमसंग गैलेक्सी एम30, रेडमी वाई30, हॉनर 20आई, रेडमी 7, नोकिया 6.1 प्लस, हॉनर 8एक्स, रेडमी 6ए, एलजी डब्ल्यू10 और अन्य स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट का टीज़र ज़ारी किया है। इसके साथ ही सेल में SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Amazon Freedom Sale में इन मोबाइल फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स

Samsung Galaxy M30

फ्रीडम सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम30 को 1000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध होगा।

Honor 20i

दो महीने पहले लॉन्च हुए ऑनर 20आई को अमेज़न सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा। फोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अमेज़न सेल में यह 12,999 रुपये में बिकेगा। वहीं, अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो फोन और सस्ते में आपका हो जाएगा।

Redmi Y3

शाओमी रेडमी वाई3 का 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट आमतौर पर 9,999 रुपये में मिलता है। हालांकि, अमेज़न फ्रीडम सेल में आप इसे 8,999 रुपये में ही खरीद पाएंगे। रेडमी वाई2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा। यह फोन फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर 10,999 रुपये में बिकता है।

Redmi 7

अमेजन सेल के दौरान Redmi 7 को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। सेल में आमतौर पर इसे 8,999 रुपये में बिकने वाला Redmi 7 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में मिलेगा।

Nokia 8.1  

एचएमडी ग्लोबल के नोकिया 8.1 स्मार्टफोन भी सस्ते में मिल रहे हैं। नोकिया 8.1 को 500 रुपये की छूट के साथ 19,499 रुपये में बेचा जाएगा।
 
OnePlus 7

अमेज़न फ्रीडम सेल में वनप्लस 7 के साथ 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प होगा। इसके अलावा एसबीआई का क्रेडिट कार्ड ऑफर भी है।

Web Title: Amazon Freedom Sale 2019: Samsung Galaxy M30, Redmi 7, OnePlus 7, Nokia 8.1 to Huge Discounts Offers, Mobile news in Hindi 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे