Airtel, Vodafone, Jio बेस्ट बजट प्लान, मिलता है कम कीमत में ज्यादा डेटा का फायदा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 30, 2018 14:01 IST2018-11-30T14:01:02+5:302018-11-30T14:01:02+5:30
अगर आप बाजार में मौज़ूद सबसे बेस्ट डेटा प्लान के बारे में जानकारी चाहते हैं, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हम आपको बता रहे हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन के सबसे बेस्ट बजट डेटा प्रीपेड पैक के बारे में।

Airtel vs Vodafone vs Jio
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के कदम रखते ही ग्राहको को फ्री डेटा का भरपूर मजा मिलने लगा है। यूजर्स को कम खर्च में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाएं मिलने लगी है। जियो की ओर से ग्राहकों को कम कीमत में डेटा मुहैया कराने के बाद से दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Vodafone भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश करने लगी है, जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेटा प्लान दिया जा रहा है। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनियां कई कैटेगरी के प्लान जारी कर रही है।
अगर आप बाजार में मौज़ूद सबसे बेस्ट डेटा प्लान के बारे में जानकारी चाहते हैं, जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हम आपको बता रहे हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन के सबसे बेस्ट बजट डेटा प्रीपेड पैक के बारे में। इन पैक्स में अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट और वॉइस कॉलिंग जैसे ऑफर्स मिलते हैं।
Airtel का 149 रुपये वाला पैक
जियो के प्लान के मुकाबले Airtel ने अपने कई प्लान टक्कर में पेश किए हैं। इन सभी प्लान में यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा मिलता है। लेकिन अगर बजट प्लान की बात करें तो एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में यूजर को रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन जैसी सुविधाएं दी जाती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
Jio का 198 रुपये वाला पैक
जियो के रीचार्ज पैक की बात करें तो कंपनी का बाजार में 198 रुपये वाला प्लान मौजूद है। प्लान के तहत यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। Jio के इस रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस रोज और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Vodafone का 255 रुपये वाला पैक
वोडाफोन यूजर के लिए बाजार में 255 रुपये वाला पैक मौजूद है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। Vodafone के इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं।
