अपने पुराने ग्राहकों को एयरटेल मुफ्त में दे रहा है 1जीबी डाटा, जानिए क्या है तरीका
By रजनीश | Updated: August 12, 2020 15:33 IST2020-08-11T15:25:51+5:302020-08-12T15:33:44+5:30
फ्री डाटा के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग की जानकारी कंपनी ग्राहकों को मैसेज के जरिए दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों से अनलिमिटेड पैक रिचार्ज कराने के लिए भी कह रही है।

प्रतीकात्मक फोटो
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री में 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा दे रही है। फ्री डाटा के साथ ही एयरटेल के ग्राहकों को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इस ऑफर की वैलिडिटी मात्र 3 दिनों की है।
एयरटेल ने कुछ महीनों पहले ही 49 रुपये और 48 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को फ्री डाटा दिया था। गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल यह फ्री डाटा ट्रायल तौर पर दे रही है।
बताया जा रहा है कि इस ऑफर के जरिए एयरटेल उन ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही है जिन्होंने लंबे समय से कोई रिचार्ज नहीं कराया है। हालांकि एयरटेल ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ओनलीटेक की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्री डाटा के साथ इनकमिंग और आउटगोइंग की जानकारी कंपनी ग्राहकों को मैसेज के जरिए दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों से अनलिमिटेड पैक रिचार्ज कराने के लिए भी कह रही है। हालांकि अभी तक यह भी साफ नहीं है कि कंपनी यह ऑफर देश के सभी सर्किल में दे रही है या फिर कुछ चुनिंदा सर्किल में।