Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने फाइबर सर्विस लॉन्च की, 3999 रुपए में मिलेगी 1Gbps इंटनेट स्पीड

By भाषा | Published: September 11, 2019 04:38 PM2019-09-11T16:38:18+5:302019-09-11T16:38:18+5:30

इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित लैंडलाइन कॉल, नेटफ्लिक्स का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम की एक साल की सदस्यता और जी5 तथा एयरटेल एक्सट्रीम एप की प्रीमियम सामग्रियां भी मिलेंगी।

airtel launches 1gbps airtel xstream fibre with unlimited ultra fast broadband for rs 3999 | Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने फाइबर सर्विस लॉन्च की, 3999 रुपए में मिलेगी 1Gbps इंटनेट स्पीड

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने फाइबर सर्विस लॉन्च की, 3999 रुपए में मिलेगी 1Gbps इंटनेट स्पीड

Highlightsएयरटेल की इस पेशकश से ब्राडबैंड बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। आने वाले समय में अन्य बाजारों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को ब्राडबैंड सेवा ‘एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर’ की पेशकश की। इसके तहत 3,999 रुपये की मासिक दर पर एक गीगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड देने का वादा किया गया है। एयरटेल ने यह पेशकश ऐसे समय की है जब प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो फाइबर सेवा की शुरुआत की है।

एयरटेल की इस पेशकश से ब्राडबैंड बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सेवा दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में आज (बुधवार) से घरों, सोहो (स्मॉल ऑफिस होम ऑफिस) तथा छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिये उपलब्ध होगी।’’

बयान में कहा गया कि आने वाले समय में अन्य बाजारों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर असीमित लैंडलाइन कॉल, नेटफ्लिक्स का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम की एक साल की सदस्यता और जी5 तथा एयरटेल एक्सट्रीम एप की प्रीमियम सामग्रियां भी मिलेंगी।

Web Title: airtel launches 1gbps airtel xstream fibre with unlimited ultra fast broadband for rs 3999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे