Airtel ने लॉन्च किया 169 रुपये का रीचार्ज प्लान, मिलेगा 1GB डेटा रोज, Jio और Vodafone से होगी भिड़ंत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 20, 2018 05:45 PM2018-12-20T17:45:10+5:302018-12-20T17:45:10+5:30

Airtel ने जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए 169 रुपये का नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन ने भी हाल ही में 169 रुपये का प्लान बाजार में उतारा था। वोडाफोन के प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

Airtel Launched Rs. 169 Prepaid Recharge With 1GB Data Per Day to compete Vodafone, Jio | Airtel ने लॉन्च किया 169 रुपये का रीचार्ज प्लान, मिलेगा 1GB डेटा रोज, Jio और Vodafone से होगी भिड़ंत

Airtel Launched Rs. 169 Prepaid Recharge

HighlightsAirtel के नए 169 रुपये वाले रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉल की सुविधावोडाफोन ने भी हाल ही में 169 रुपये का प्लान बाजार में उतारा थाप्लान के तहत यूजर को रोजाना 1 जीबी 3G/4G डेटा दिया जाएगा

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए 169 रुपये का नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। हाल ही में Vodafone ने भी एक रीचार्ज प्लान 169 रुपये का पेश किया था। कंपनी का यह प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का नया प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के तहत यूजर को रोजाना 1 जीबी 3G/4G डेटा दिया जाएगा।

Vodafone के 169 रुपये प्लान से होगी टक्कर

वहीं, वोडाफोन ने भी हाल ही में 169 रुपये का प्लान बाजार में उतारा था। वोडाफोन के प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पैक में फ्री रोमिंग की सुविधा भी है।

Vodafone

अब Airtel ने वोडाफोन के एवज में 169 रुपये का प्लान पेश किया है। यूजर को हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 100 SMS रोज दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड नेशनल कॉल की सुविधा होगी। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। एयरटेल के इस नए प्लान को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Paytm से रीचार्ज करा सकते हैं।

कितना अलग है एयरटेल का 169 रुपये का प्लान वोडाफोन के प्लान से?

गौर से देखा जाए तो वोडाफोन के 169 रुपये के प्लान में यूजर को पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉल की सुविधा नहीं दी जा रही है। वोडाफोन ने प्लान में कॉल लिमिट भी रखी है जिसमें हर दिन यूजर्स को 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट मिलेंगे। कॉल लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1.2 पैसा प्रति सेकंड या फिर 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे। जबकि एयरटेल के पैक में यूजर को पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

Web Title: Airtel Launched Rs. 169 Prepaid Recharge With 1GB Data Per Day to compete Vodafone, Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे