वोडाफोन आइडिया की कमजोरी से एयरटेल, जियो को जबरदस्त फायदा

By भाषा | Published: April 3, 2020 04:41 PM2020-04-03T16:41:15+5:302020-04-03T16:41:15+5:30

एक्सिस कैपिटल की दूरसंचार क्षेत्र पर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हम मोबाइल आपरेटरों के वित्त वर्ष 2021-22 के राजस्व के अनुमान में 1-6 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं।

Airtel, Jio are getting benefit of Vodafone Idea's weakness | वोडाफोन आइडिया की कमजोरी से एयरटेल, जियो को जबरदस्त फायदा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएजीआर के बकाए के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से वोडाफोन आइडिया की वित्तीय सेहत और खराब हो सकती है।लॉकडाउन की वजह से 2जी-3जी कनेक्शन वाले बहुत कम पुराने ग्राहक 4जी सिम ले रहे हैं।

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया की खराब होती वित्तीय सेहत का फायदा भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को मिल रहा है। एक्सिस कैपिटल ने शुक्रवार को एक नोट में कहा गया कि वोडाफोन आइडिया की खराब वित्तीय स्थिति की वजह से एयरटेल और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।

नोट में कहा गया है कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाए के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से वोडाफोन आइडिया की वित्तीय सेहत और खराब हो सकती है। एक्सिस कैपिटल ने कहा कि उसने मोबाइल आपरेटरों के राजस्व के अनुमान को और कम कर दिया है। इसकी वजह यह है आपरेटरों के ग्राहकों की संख्या ठहरी हुई है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी बंदी की वजह से 2जी-3जी कनेक्शन वाले बहुत कम पुराने ग्राहक 4जी सिम ले रहे हैं।

नोट में कहा गया है कि यदि ये अंकुश कुछ और आगे बढ़ते हैं, तो इससे आपरेटरों की राजस्व की उस सम्भावित वृद्धि पर भी आंशिक असर पड़ेगा। दिसंबर, 2019 में दरों में वृद्धि के बाद आगामी महीनों में दूरसंचार कंपनियों का राजस्व बढ़ने की उम्मीद थी।

एक्सिस कैपिटल की दूरसंचार क्षेत्र पर रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हम मोबाइल आपरेटरों के वित्त वर्ष 2021-22 के राजस्व के अनुमान में 1-6 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। इसके अलावा ब्याज, कर, मूल्यह्रास तथा देय राशि से पूर्व की आमदनी (ईबीआईटीडीए) में 0.2 से एक प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि आपेटरों द्वारा दिसंबर, 2019 में शुल्कों में की गई वृद्धि का असर ग्राहकों द्वारा रिचार्ज कराने पर 2020 के कैलंडर वर्ष के पहले नौ माह में दिखेगा, लेकिन सेवाओं की न्यूनतम दर तय करने के मामलों में लॉकडाउन की वजह से देरी होगी।

Web Title: Airtel, Jio are getting benefit of Vodafone Idea's weakness

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे