नई दिल्ली, 20 अप्रैल: टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में चार मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है।
TTFI ने कहा, 'हमने उनका नामांकन आज भेजा। गोल्ड कोस्ट में इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद (सरकार) कमिटी के लिए उन्हें नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा।'
मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को टीम इवेंट का गोल्ड जिताया और फिर महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए नया इतिहास रच दिया। वह टेबल टेनिस में कॉमनवेल्थ गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। (पढ़ें: CWG 2018: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में जीता चौथा मेडल, शरत कमल को ब्रॉन्ज)
22 वर्षीय बत्रा ने दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी सिंगापुर की फेंग तेनवेई को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार हराया।
दो गोल्ड जीतने के अलावा मनिका बत्रा ने मौमा दास के साथ मिलकर महिला डबल्स का सिल्वर मेडल जीता जबकि जी साथियान के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता। (पढ़ें: CWG 2018: मनिका बत्रा ने किया कमाल, विमेंस टेबल टेनिस सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय)
मनिका बत्रा अब 29 अप्रैल से स्वीडन में होने वाले वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी।