CWG 2018: मनिका बत्रा ने किया कमाल, विमेंस टेबल टेनिस सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2018 04:01 PM2018-04-14T16:01:47+5:302018-04-14T16:01:47+5:30

गोल्ड कोस्ट में मनिका का यह तीसरा मेडल है। शुक्रवार को विमेंस डबल्स के फाइनल में मनिका को हार का सामना करना पड़ा था।

commonwealth games 2018 manika batra wins gold in womens singles table tennis her third cwg medal | CWG 2018: मनिका बत्रा ने किया कमाल, विमेंस टेबल टेनिस सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय

Manika Batra wins gold

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: कुछ दिनों पहले टेबल टेनिस विमेंस टीम स्पर्धा में भारतीय टीम को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाने वाली मनिका बत्रा ने एक और इतिहास रच दिया है। वह कॉमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस के महिला एकल मुकाबले का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 

मनिका ने शनिवार को विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर पर कब्जा जमाया। मनिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीत हासिल कर यह कारनामा किया। यह भारत का इन खेलों में 24वां गोल्ड मेडल है। मनिका की शीर्ष वरीय मेंगयू यू पर एकल मुकाबले में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले विमेंस टीम इवेंट के मैच में भी मनिका ने मेंगयू को मात दी थी।


गोल्ड कोस्ट में मनिका का यह तीसरा मेडल है। गौरतलब है कि शुक्रवार को विमेंस डबल्स के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मौमा दास और मनिका की जोड़ी को सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने 11-5, 11-4, 11-5 हराया था।

Web Title: commonwealth games 2018 manika batra wins gold in womens singles table tennis her third cwg medal

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे