CWG 2018: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में जीता चौथा मेडल, शरत कमल को ब्रॉन्ज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 15, 2018 08:45 AM2018-04-15T08:45:46+5:302018-04-15T08:46:53+5:30

Manika Batra: मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज जीतते हुए इन गेम्स का अपना चौथा मेडल जीता

Commonwealth Games 2018: Manika Batra wins mixed doubles bronze, Sharath Kamal bags singles bronze | CWG 2018: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में जीता चौथा मेडल, शरत कमल को ब्रॉन्ज

मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: मनिका बत्रा ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में टेबल टेनिस में अपना चौथा मेडल जीता और इस गेम्स की सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी बन गईं। ये इन खेलों में भारत का टेबल टेनिस में सातवां मेडल है। मनिका ने रविवार को खेले गए मिक्स्ड डबल्स ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में साथियान गणासेकरन के साथ मिलकर हमवतन अचंता शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से मात दी। 

वहीं पुरुष सिंगल्स में अचंता शरत कमल ने इंग्लैंड के सैमुअल वॉकर को 11-7, 11-9, 9-11, 11-9 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये इन खेलों में शरत का तीसरा मेडल है। इससे पहले वह पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड और पुरुष डबल्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

ये पुरुष सिंगल्स में शरत कमल का तीसरा कॉमनवेल्थ मेडल है। इससे पहले वह 2006 के कॉमनवेल्थ में गोल्ड और 2010 के कॉमनवेल्थ में पुरुष सिंगल्स का ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।

शनिवार को महिला सिंगल्स का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं मनिका बत्रा ने रविवार को मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज जीतते हुए इन खेलों में अपना चौथा मेडल जीता। मनिका इससे पहले महिला टीम के इवेंट का गोल्ड और मौमा दास के साथ मिलकर महिला डबल्स का सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। 

वहीं मनिका के साझेदार साथियान गणासेकरन ने इस गेम्स में अपना तीसरा मेडल जीता। वह इससे पहले पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड और शरत कमल के साथ पुरुष डबल्स का सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Manika Batra wins mixed doubles bronze, Sharath Kamal bags singles bronze

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे