नई दिल्ली, 13 अप्रैल: भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास को गोल्ड में जारी टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स के फाइनल में हार कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। इस जोड़ी को सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने हराया। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस से भारत को तीसरा पदक मिला है।
मनिका और मौमा की जोड़ी को फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने 11-5, 11-4, 11-5 से हराया। मनिका बत्रा और मौमा की जोड़ी सेमीफाइनल में मलेशिया के यिंग हो और कैरेन लिन को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।
दूसरी ओर, मलेशिया की इसी जोड़ी ने भारत की पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतीर्था मुखर्जी को ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हराया। पूजा और सुतीर्था को 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि इससे पहले टीम स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। जहां महिला टीम ने सिंगापुर को हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था वहीं, पुरुष टीम ने नाइजीरिया को मात दी थी।