क्या है ‘World Peace Centre’?, 2 मार्च को होने जा रहा उद्घाटन, आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विश्व शांति का नया युग!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 11:48 IST2025-02-26T11:47:57+5:302025-02-26T11:48:34+5:30

आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में बनाए गए इस अद्भुत केंद्र का मकसद है – दुनिया में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश फैलाना।

What is ‘World Peace Centre’ Inauguration going March 2 New era world peace underleadership of Acharya Lokesh! | क्या है ‘World Peace Centre’?, 2 मार्च को होने जा रहा उद्घाटन, आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विश्व शांति का नया युग!

file photo

Highlightsभारत में अपनी तरह का पहला विश्व शांति केंद्र होगा। भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

गुरुग्रामः दिल्ली-NCR में इस बार कुछ खास होने वाला है! 2 मार्च 2025 को ‘World Peace Centre’ का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है, जो भारत में अपनी तरह का पहला विश्व शांति केंद्र होगा। आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में बनाए गए इस अद्भुत केंद्र का मकसद है – दुनिया में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश फैलाना।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन, कई बड़े संत और नेता होंगे शामिल

इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इतना ही नहीं, आध्यात्मिक जगत की कई महान हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। *श्री श्री रविशंकर जी, योग गुरु बाबा रामदेव और संत मोरारी बापू* जैसे महान संत यहां प्रवचन देंगे और शांति का संदेश फैलाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। दुनियाभर से तमाम प्रतिष्ठित लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने आ रहे हैं।

 

क्या है ‘World Peace Centre’?

यह ‘World Peace Centre’ कोई आम जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा केंद्र होगा जहां शांति, अध्यात्म, योग और सामाजिक सौहार्द पर काम किया जाएगा। यह केंद्र अहिंसा विश्व भारती संगठन के नेतृत्व में बनाया गया है, जो हमेशा से अहिंसा और विश्व शांति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करता आया है।



Web Title: What is ‘World Peace Centre’ Inauguration going March 2 New era world peace underleadership of Acharya Lokesh!

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे