सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये शास्त्रीय उपाय

By गुलनीत कौर | Updated: January 6, 2018 18:48 IST2018-01-06T18:48:08+5:302018-01-06T18:48:59+5:30

इस खास मंत्र के जाप से प्रतिदिन सूर्य देव को प्रसन्न करें।

ways to please lord surya everyday | सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये शास्त्रीय उपाय

सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये शास्त्रीय उपाय

हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार रविवार का दिन भगवान 'आदित्य' यानी सूर्य देव को समर्पित होता है। इसदिन भक्त सूर्य देव को प्रसन्न करने के प्रयास करते हैं। वैदिक काल से ही सूर्य उपासना का हिन्दू परिवारों में महत्त्व पाया गया है। परिणाम स्वरूप आपको आज भी हिन्दू परिवारों में प्रतिदिन सुबह लोग सूर्य को अर्घ्य देते हुए दिखाई दे जाएंगे। 

शास्त्रों में भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के कई उपाय दर्ज है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सौर मण्डल का मुख्य एवं सबसे विशाल ग्रह है। जिस जातक की कुण्डली में सूर्य उच्च भाव, शुभ लग्न एवं नक्षत्रों के साथ विराजित हों और राशि अनुसार भी शुभ हों, ऐसे जातक को संसार में यश, धन, सुख-समृद्धि हासिल होती है। 

लेकिन दूसरी ओर कुंडली में सूर्य देव का अशुभ होना समाज में अपमान और धन का अभाव दिलाता है। इन संकटों से मुक्ति पाने के लिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय शास्त्रों में उल्लिखित हैं, आइए जानते हैं 5 प्रचलित उपाय:

1. प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय सूर्य बीज मंत्र का जाप करें - "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रों सूर्याय नम:"

2. रविवार के दिन सूर्य देव का ध्यान करते हुए व्रत करें। संभव हो तो ऐसा हर रविवार करें। 

3. प्रतिदिन एवं खासतौर से रविवार के दें भगवान विष्णु की पूजा करें एवं उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करें।  

4. रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं। ध्यान रहे यह घर की बची हुई रोटी ना हो। इस विशेष दान के लिए अलग से रोटी बनाएं। 

5. घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान करें। 

Web Title: ways to please lord surya everyday

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे