Vrat Festivals May 2022 List: इस साल मई माह व्रत और त्योहारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाला है। मई की शुरूआत में अक्षय तृतीया पर्व आएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। हिन्दू शास्त्रों में अबूझ मुहूर्त कहा जाता है अर्थात अक्षय तृतीया के दिन शादी-विवाह, गृह प्रवेश, घर, स्वर्ण-आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन दान-पुण्य करने का महत्व है। मई माह में वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा। यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। मई माह में अक्षय तृतीया के अलावा परशुराम जयंती, शनि जयंती, गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, अचला एकादशी, सीता नवमी आदि कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं मई माह में इस बार कौन-कौनसे व्रत त्योहार आएंगे।
मई माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहार (Vrat Festivals May 2022 List)
2 मई - मासिक कार्तिगाई, चंद्र दर्शन3 मई - अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती4 मई - विनायक चतुर्थी व्रत6 मई - शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, स्कंद षष्ठी8 मई - भानु सप्तमी, गंगा सप्तमी9 मई - बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी10 मई - सीता नवमी, जानकी जयंती12 मई - मोहिनी एकादशी व्रत13 मई - प्रदोष व्रत14 मई - नृसिंह चतुर्दशी व्रत15 मई - पूर्णिमा, वषभ संक्रांति16 मई - स्नानजान, बुद्ध पूर्णिमा17 मई - नारद जयंती19 मई - गणेश चतुर्थी व्रत22 मई - कालाष्टमी26 मई - अचला/अपरा एकादशी व्रत27 मई - प्रदोष व्रत28 मई - शिव चतुर्दशी व्रत30 मई - वट व्रत, सोमवती अमावस, शनि जयंती31 मई - चंद्रदर्शन
मई माह में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश के लिए भी शुभ मुहूर्त हैं जो इस प्रकार हैं -
विवाह शुभ मुहूर्त - 2, 3, 4, 9, 10, 11,12,13,14,15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26 और 31 तारीखमुण्डन शुभ मुहूर्त- 6, 18 और 26 तारीखगृह प्रवेश शुभ मुहूर्त - 11, 12 और 26 तारीख