देश में संभवत: पहला मंदिर होगा वीर बगीची जहां, सवा लाख की दवाईयों से होगा अलीजा सरकार का श्रृंगार

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 6, 2023 21:14 IST2023-08-06T21:13:24+5:302023-08-06T21:14:15+5:30

इस सोमवार की थीम डॉक्टर स्वरूप में रहेगी खास बात यह रहेगी मंदिर के गर्भगृह एवं मंदिर परिसर को सवा लाख की दवाईयों से श्रृंगारित किया जाएगा।

Veer Bagichi will probably be the first temple in the country, where Alija Sarkar will be decorated with medicines worth 1.25 lakh | देश में संभवत: पहला मंदिर होगा वीर बगीची जहां, सवा लाख की दवाईयों से होगा अलीजा सरकार का श्रृंगार

देश में संभवत: पहला मंदिर होगा वीर बगीची जहां, सवा लाख की दवाईयों से होगा अलीजा सरकार का श्रृंगार

Highlightsडॉक्टर स्वरूप में होंगे दर्शन, अस्पताल थीम पर होगी सजावट21 कलाकार अस्पताल की थीम पर करेंगे सजावट, अलग-अलग दवाईयों की 6 कलर थीम रखीद्वारकामंत्री की होगी भजन संध्या, हनुमान चालीसा पाठ के साथ अखण्ड रामायण पाठ भी होगा

इन्दौर: श्रावण मास के पांचवे सोमवार को पंचकुईया स्थित वीर बगीची में भक्तों को अलग ही स्वरूप में अलीजा सरकार दर्शन होंगे। इस सोमवार की थीम डॉक्टर स्वरूप में रहेगी खास बात यह रहेगी मंदिर के गर्भगृह एवं मंदिर परिसर को सवा लाख की दवाईयों से श्रृंगारित किया जाएगा। श्रृंगार के पश्चात इन दवाईयों को एमवायएच में जरूरतमंद मरीजों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए अलग से सूची भी बनाई गई है।

वीर बगीची गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि देश में संभवत: वीर बगीची पहला मंदिर होगा जहां पहली बार दवाईयों से श्रृंगार किया जाएगा। गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया जाएगा। डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर होने वाले इस श्रृंगार में 21 कलाकारों की टीम आकार देगी साथ ही दवाईयों की 6 कलर थीम रखी गई है जिसके माध्यम से मंदिर के बाहरी हिस्से को सजाया जाएगा।

प्रात: 3 बजे से शुरू होगा श्रृंगार 

गादीपति पवनानंद महाराज ने बताया कि देश का पहला हनुमानजी का मंदिर हैं जहां सभी थीमों पर श्रृंगार किया जाता है। अभी तक यहां फल, फूल व मंदिर की प्रतिकृति का श्रृंगार हो चुका है जिसे हजारों भक्त निहार चुके हैं। इस सोमवार को डॉक्टर एवं दवाईयों की थीम पर श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें सवा लाख की दवाईयों का इस्तेमाल किया जाएगा। 

मंगलवार को भी यह श्रृंगार रहेगा। बाद में ये सभी दवाईयां एमवाय अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को बांटी जाएगी। वीर अलीजा सरकार का यह श्रृंगार प्रात: 3 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि वीर अलीजा सरकार के श्रृंगार के साथ ही मंदिर परिसर में अंगदान की झांकी भी सजाई जाएगी।

द्वारकामंत्री देंगे भजनों की प्रस्तुति

सोमवार को शाम 7 बजे वीर बगीची हनुमान मंदिर में भजन सम्राट द्वारकामंत्री अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भक्तों के लिए मंदिर परिसर में दर्शनों की विशेष व्यवस्था भी मंदिर समिति द्वारा की गई है।

Web Title: Veer Bagichi will probably be the first temple in the country, where Alija Sarkar will be decorated with medicines worth 1.25 lakh

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे