बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से भक्त कर सकेंगे दर्शन
By अंजली चौहान | Updated: January 26, 2023 18:06 IST2023-01-26T18:01:56+5:302023-01-26T18:06:28+5:30
बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पूरे विधि-विधान और हिंदू पंचांग के हिसाब से कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया है।

(photo credit: ANI twitter)
ऋषिकेश: उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान मंदिर प्रबंधन ने कर दिया है। बसंत पंचमी के शुभ दिन पर आज मंदिर के कपाट खुलने के ऐलान से भक्त काफी खुश है। उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम की हिंदुओं के बीच काफी महत्वपूर्ण है।
बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पूरे विधि-विधान और हिंदू पंचांग के हिसाब से कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया है।
भगवान #बदरी_विशाल के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को प्रात: 07:10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
— Shri Badarinath -Kedarnath Temple Committee #BKTC (@BKTC_UK) January 26, 2023
बसंत_पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई।
इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्यों के अलावा #BKTC अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय उपस्थित रहे। pic.twitter.com/mv9KWhmcvJ
अप्रैल में खुलेंगे कपाट
गौरतलब है कि श्रीबद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा जानकारी दी गई कि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल के अप्रैल महीने की 27 तारीख को खोले जाएंगे। कपाट मुहूर्त के हिसाब से सुबह 07:10 बजेभक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही 27 अप्रैल से आम भक्तगण भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
कब बंद किया जाता है बद्रीनाथ धाम?
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ में सर्दियों के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद कपाट अगले साल अप्रैल-मई में खोले जाते हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 19 नवंबर को बंद कर दिया गया था। पूरे विधि-विधान के साथ पुजारियों ने मंदिर के कपाट को बंद कर दिया था। अब साल 2023 में इसे अप्रैल महीने में फिर से भक्तों के लिए खोला जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम को लेकर कहा था कि चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरे जोरो-शोरों से की जा रही है। जोशीमठ संकट के बीच सभी के मन में चार धाम यात्रा को लेकर संशय बना हुआ था, इस बीच सीएम ने चार धाम को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।