'रामायण' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लोगों ने की अवॉर्ड की मांग, इस किरदार के लिए मांगा भारत रत्न
By मेघना वर्मा | Updated: April 27, 2020 08:32 IST2020-04-27T08:32:44+5:302020-04-27T08:32:44+5:30
लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ और डीडी भारती पर ’महाभारत’ का प्रसारण फिर से करने का निर्णय लिया गया था।

'रामायण' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लोगों ने की अवॉर्ड की मांग, इस किरदार के लिए मांगा भारत रत्न
देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए सरकार ने रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू कर दिया था। जिसके बाद से ही रामायण को लेकर चारों ओर बज्ज रहा। रामायण के किरदारों को आज के यंगस्टर्स ने भी खूब पसंद किया।
वहीं रामायण के किरदार श्री राम(अरुण गोविल), सीता (दीपिका) और लक्ष्मण(सुनील लहरी) को अवॉर्ड देने की मांग भी तेज हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फॉर रामायण ट्रेंड कर रहा है। लोग ट्विटर पर #AwardForRamayan लिखकर इन सभी किरदारों को अवॉर्ड देने की बात कर रहे हैं।
@LahriSunil sir, @arungovil12 sir and @DipikaChikhliya mam deserve an award for their brilliant performance in #Ramayana.. I urge to all the Ramayana fans out their to plz support #AwardForRamayan this trend by using this hashtag in their tweets and by Retweeting... जय श्री राम।। pic.twitter.com/1p2d8Ztt4I
— Utkarsh Srivastava (@Utkarsh44541119) April 26, 2020
#AwardForRamayan
— Anamika Das🇮🇳 (@Anamika20jun) April 26, 2020
They deserve it! Really!🙏🙏@arungovil12 & @LahriSunil you both are awesome.🤗🤗😎 pic.twitter.com/8b2K1j4oDV
'मेघनाद' को मिले भारत रत्न
श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के अलावा लोगों ने मेघनाद के किरदार को भी उनके पावरफुल किरदार के लिए भारत रत्न देने की मांग कर डाली है। लोगों ने पीएम मोदी तक को ट्वीट करके इस बात को कहा है कि रामायण के किरदार पद्म श्री और नेशनल अवॉर्ड्स के हकदार हैं।
#AwardForRamayan Meghnanth , He also Deserve " Bharat Ratn" . Powerful Perfomance🔥😘🥰💪 pic.twitter.com/1ezeiN4vOg
— द्रोपदी (महारानी) (@draupdi_mamta) April 26, 2020
Our government should give national award to the cast of Ramayan serial who is helping make future of upcoming generations towards Indian mythology and they deserve this award. It is better to give this award to them rather than other useless movies. #AwardForRamayan@PMOIndiahttps://t.co/kezh0SP3X2
— Chirag Patel (@ChiragP67411581) April 26, 2020
बता दें अरुण गोविल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को लिखा था, 'चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.' इसी के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने रामायण को अवॉर्ड देने की मांग की।
चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूँ, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहाँ तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया. #रामायणhttps://t.co/C91yuJClMr
— Arun Govil (@arungovil12) April 25, 2020
लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ और डीडी भारती पर ’महाभारत’ का प्रसारण फिर से करने का निर्णय लिया गया था। दोनों धारावाहिकों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है। इस समय उत्तर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें लव और कुश की कहानी दिखाई जा रही है।
#AwardForRamayan
— Himanshu Seth (@tereMaalKaYaar) April 27, 2020
In 1987 the masterpiece was made and rest is history🙏🙏📿...We have request to the government that, Ramanand Sagar should be awarded by Bharat Ratna 🎖️, coz' Ramayan is the divine show who define our culture us and will be helpful for our upcoming generation 🙏 pic.twitter.com/tc0N7tyyrK
दोनों धारावाहिक हिन्दू धर्मग्रंथ पर आधारित है और जब इसे पहली बार प्रसारित किया गया था तब भी इसे जबर्दस्त लोकप्रियता मिली थी । धारावाहिकों के चयन की एल1 प्रक्रिया को 1990 के बाद पेश किया गया था । सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पीटीआई भाषा से बताया था कि वो इसकी पूरी तरह से समीक्षा करना चाहते हैं कि राष्ट्रीय प्रसारक पर सर्वश्रेष्ठ धारावाहित आना चाहिए ।
दूरदर्शन के दूसरे पुराने कार्यक्रमों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। डीडी नेशनल करीब एक महीने तक नंबर एक मनोरंजन चैनल रहा है। कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों को घरों में मनोरंजन देने का ये फैसला लोगों के दिलों तक भी पहुंचा।