शिरडी साईं बाबा मंदिर की आय पर लॉकडाउन की मार, 174 करोड़ रुपये की आई कमी

By गुणातीत ओझा | Updated: September 10, 2020 21:01 IST2020-09-10T20:49:30+5:302020-09-10T21:01:41+5:30

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ कान्हुराज बगाटे ने बताया, ‘‘इस साल 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच मंदिर को 115.16 करोड़ रुपये का दान मिला है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को 289.55 करोड़ रुपये मिले थे।

Shirdi Saibaba temple income hit by lockdown Rs 174 crore decrease | शिरडी साईं बाबा मंदिर की आय पर लॉकडाउन की मार, 174 करोड़ रुपये की आई कमी

शिरडी साईं बाबा के मंदिर की आय में आई भारी कमी।

Highlightsइस साल 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच मंदिर को 115.16 करोड़ रुपये का दान मिला हैजबकि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को 289.55 करोड़ रुपये मिले थे

पुणे। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन से महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साईबाबा मंदिर की आय में कमी आयी है। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ कान्हुराज बगाटे ने बताया, ‘‘इस साल 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच मंदिर को 115.16 करोड़ रुपये का दान मिला है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को 289.55 करोड़ रुपये मिले थे।

इसका अर्थ है कि आय में 174 करोड़ रुपये की कमी आयी है।’’ इस अवधि में पिछले साल के मुकाबले इस साल ऑनलाइन दान में वृद्धि हुई है। कोविड-19 पाबंदियों के कारण मंदिर 17 मार्च से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा 94.39 करोड़ रुपये की आय मंदिर को उसके सावधि जमा से हुआ है। इस दौरान नकद दान के रूप में 18.32 लाख रुपये मिले हैं। सीईओ ने कहा, ‘‘ट्रस्ट को इस दौरान 11.47 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान के रूप में मिले हैं, जबकि 2019 में 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच में ऑनलाइन दान के रूप में महज 1.89 करोड़ रुपये मिले थे।’’

उन्होंने बताया कि मंदिर में पिछले साल इस अवधि में 194 किलो चांदी और 8.868 किलो सोना चढाया गया, लेकिन इस साल महज 2.6 किलो चांदी और 162 ग्राम सोना चढा है। सीईओ ने बताया कि ट्रस्ट मंदिर के प्रबंधन पर 55 करोड़ रुपये खर्च करता है। 5,500 कर्मचारियों के वेतन के रूप में 13 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।

Web Title: Shirdi Saibaba temple income hit by lockdown Rs 174 crore decrease

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे