Sawan Somvar 2020: आज है सावन का पहला सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

By गुणातीत ओझा | Published: July 6, 2020 06:33 AM2020-07-06T06:33:37+5:302020-07-06T14:51:14+5:30

Sawan Somvar 2020: आज सावन का पहला सोमवार है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव शंकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। सावन ही एक ऐसा महीना है जिसमें भगवान शिव भक्तों की आराधना से जल्दी खुश होकर उनकी मनोकामना जल्द पूर्ण कर देते हैं।

sawan somvar 2020 today first monday of sawan worship lord shiva by this method | Sawan Somvar 2020: आज है सावन का पहला सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

आज है सावन का पहला सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा।

Highlights आज 6 जुलाई से सावन (Sawan) शुरू हो रहा है। आज ही सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) भी है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास से ही व्रत और पर्वों की शुरुआत होती है।

 आज 6 जुलाई से सावन (Sawan) शुरू हो रहा है। आज ही सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) भी है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास से ही व्रत और पर्वों की शुरुआत होती है। हिन्दू समाज में श्रावण मास का अलग ही महात्म होता है। सावन का ये पूरा माह भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन माह में पवित्र नदियों में स्नान और भगवान शिव के रुद्राभिषेक से भी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामना पूरी होती है।

सावन के सोमवार व्रत का महत्व

भगवान शिव की पूजा के लिए और खास तौर से वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार की पूजा की जाती है।

अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में अड़चने आ रही हों तो संकल्प लेकर सावन के सोमवार का व्रत किया जाना चाहिए।

अगर कुंडली में आयु या स्वास्थ्य बाधा हो या मानसिक स्थितियों की समस्या हो तब भी सावन के सोमवार का व्रत श्रेष्ठ परिणाम देता है।

सोमवार व्रत का संकल्प सावन में लेना सबसे उत्तम होता है, इसके अलावा इसको अन्य महीनों में भी किया जा सकता है।

इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है।

सावन के सोमवार की पूजा विधि

सुबह स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं।

घर से नंगे पैर जाएं और घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं। लॉकडाउन में आप घर पर भी जल चढ़ा सकते हैं।

शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग प्रणाम करें।

खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें।

सायंकाल भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें तथा उनकी आरती करें।

पूजा की समाप्ति पर केवल जलीय आहार ग्रहण करें।

अगले दिन अन्न वस्त्र का दान कर व्रत का पारण करें।

Web Title: sawan somvar 2020 today first monday of sawan worship lord shiva by this method

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे