Ramadan 2019: रमजान के दिनों में रोजेदार क्या करें,क्या नहीं, जिससे रोजा टूटे ना

By उस्मान | Updated: May 2, 2019 18:37 IST2019-05-02T18:22:47+5:302019-05-02T18:37:31+5:30

रमजान को लेकर लोगों में कई तरह के मिथक भी हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस पूरे महीने मुस्लिम लोग कुछ खाते-पीते नहीं हैं। कुछ का मानना है कि रमजान के दौरान यौन गतिविधियों में शामिल होना मना होता है। इस तरह की सभी बातों का जवाब मौलवी साहब इस्लाम खान दे रहे हैं। 

Ramjan- Ramadan Essential Do's and Don'ts for Muslims, sex during Ramjan fasting, history and timetable | Ramadan 2019: रमजान के दिनों में रोजेदार क्या करें,क्या नहीं, जिससे रोजा टूटे ना

फोटो- पिक्साबे

रहमत और बरकत का पाक महीना रमजान 6 मई से शुरू होने वाला है। इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे यानी उपवास करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र महीने रोजे रखने, नमाज और कुरआन पढ़ने, दुआ करने, जकात देने आदि से अल्लाह तआला रोजेदारों की तमाम गुनाह माफ कर देते हैं। 

रमजान को लेकर लोगों में कई तरह के मिथक भी हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस पूरे महीने मुस्लिम लोग कुछ खाते-पीते नहीं हैं। कुछ का मानना है कि रमजान के दौरान यौन गतिविधियों में शामिल होना मना होता है। इस तरह की सभी बातों का जवाब मौलवी साहब इस्लाम खान दे रहे हैं। 

रमजान में एक महीने तक लोग कुछ खाते-पीते नहीं हैं
बहुत से लोग ऐसा मानते हैं लेकिन सच यह है कि रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले यानी सहरी में और शाम को सूरज डूबने के बाद यानी इफ्तारी में भोजन कर सकते हैं। यानी इफ्तार के बाद आब पूरी रात कुछ भी खा-पी सकते हैं। हालांकि इन दिनों शराब और स्मोकिंग का सेवन हराम माना गया है।

स्नान नहीं कर सकते 
कुछ लोग मानते हैं कि रमजान के दिनों नहीं नहाना चाहिए। इसके पीछे तर्क देते हैं कि नहाने से रोजा टूट सकते है। आपको बता दें कि नहाने से रोजा नहीं टूटता है। जब तक पानी मुंह से नहीं निगला जाता, तब तक रोजा नहीं टूटता। 

आप दवा नहीं खा सकते हैं
ऐसा माना जाता है कि इस महीने मुस्लिम लोग दवा नहीं खा सकते हैं। आपको बता दें कि बीमारी, गर्भवती महिलाओं और अन्य कई शर्तों में रोजा नहीं रखने गुनाह नहीं है। ऐसे में ऐसे लोगों पर यह नियम लागू ही नहीं होता है कि वो दवाएं न खायें। 

रमजान के दौरान किन-किन चीजों से बचना चाहिए
अपशब्दों का प्रयोग

रमजान केवल भोजन से उपवास नहीं है, यह बुरे कार्यों से भी उपवास है। यह आपको आत्म-जागरूक बनाने वाला है, इसलिए अपने मुंह से निकलने वाली हर चीज के बारे में सोचें और खुद से पूछें कि क्या यह कुछ अच्छा है। झूठ बोलने, गपशप करने, पीछे हटने, असभ्य, शपथ लेने से बचने की कोशिश करें। 

चुइगंम चबाने से बचें
रमजान के महीने में रोजेदारों को चुइगंम चबाने से बचने चाहिए। क्योंकि इससे आपका रोजा टूट सकता है। इसका कारण यह है कि चुइगंम चबाने से आपका थूक निकलता है और अगर गलती से थूक अंदर चला गया, तो रोजा मकरूह हो जाता है। 

यौन गतिविधियों से बचें
इस बात में काफी सच्चाई है कि रमजान के दौरान यौन गतिविधियों में शामिल होने से बचना चाहिए। हालांकि रोजे के घंटों के दौरान लागू होता है, रात के दौरान नहीं।

पानी पीने से बचें
बेशक यह यातना की तरह लग सकता है, खासकर गर्मी के महीने में 17 घंटे से अधिक समय तक भूखे प्यासे रहते हैं। हालांकि आप सहरी में और इफ्तार के बाद पानी पी सकते हैं।

English summary :
People have many myths about Ramzan. Some people say that this whole month the Muslims do not eat or drink anything. Some believe that it is forbidden to participate in sexual activities during Ramadan. Maulvi Sahab Islam Khan is answering all such things.


Web Title: Ramjan- Ramadan Essential Do's and Don'ts for Muslims, sex during Ramjan fasting, history and timetable

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे